नई दिल्लीः डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के अवैध अप्रवासियों को उनके देश वापस भेजने के आदेश के बाद अमेरिका से बड़ी संख्या में अवैध अप्रवासियों को निकाला जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब अमेरिका ने अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को भी निकालना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी सेना का एक सी-17 विमान अवैध भारतीय अप्रवासियों को लेकर भारत के लिए रवाना हो गया है। अभी तक अमेरिका की ओर से दक्षिण अमेरिकी देशों से अवैध अप्रवासियों को निकाला जा रहा था, लेकिन अब भारत से अवैध अप्रवासियों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू हो गई है।
Donald Trump ने दिए आदेश
अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने कहा है कि जल्द ही टेक्सास के एल पासो और कैलिफोर्निया के सैन डिएगो से पांच हजार से ज्यादा अवैध अप्रवासियों को लेकर सैन्य विमान उड़ान भरेंगे। राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका से करीब 1.1 करोड़ अवैध अप्रवासियों को निकालने की बात कही थी हालांकि कोलंबिया ने अमेरिकी विमानों को अपने देश में उतरने की अनुमति नहीं दी, लेकिन ट्रंप के सख्त रुख के बाद कोलंबिया ने अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए अपने विमान भेजे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका ने करीब 18,000 भारतीय अप्रवासियों की पहचान की है, जो अवैध रूप से अमेरिका में हैं।
यह भी पढ़ेंः-Rajasthan Road Accident : कार-जीप में जोरदार भिड़ंत , एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत
लगाए गए सेना के विमान
अवैध अप्रवासियों पर नकेल कसने के लिए ट्रंप सेना का पूरा इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने मैक्सिकन सीमा पर सेना के जवानों को तैनात किया है। वहीं, अवैध अप्रवासियों को रखने के लिए सैन्य ठिकानों का इस्तेमाल किया जा रहा है और सैन्य विमानों से अवैध अप्रवासियों को निकाला जा रहा है। हालांकि, दावा किया जा रहा है कि सैन्य विमानों से अवैध अप्रवासियों को भेजने का खर्च नागरिक विमानों से कहीं ज्यादा है। अवैध अप्रवासियों को बाहर निकालने के साथ ही ट्रंप ने कनाडा, मैक्सिको और चीन पर टैरिफ भी लगाया है और यूरोप पर भी टैरिफ लगाने की धमकी दी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)