प्रदेश देश Featured फोटो

भारत-चीन विवाद: हिमाचल बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए भारतीय सेना अलर्ट, देखें तस्वीरें..

Indian Army
 

मनाली: इस समय भारतीय और चीनी सेना के बीच विवाद गरमाया हुआ है। चीनी सेना की बढ़ती आक्रामकता को देखते हुए भारतीय सेना भी अलर्ट है। चीनी अतिक्रमण का आक्रामक जवाब देने के लिए भारतीय सेना ने पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे की कई पहाड़ी चोटियों पर सामरिक हथियारों और साजो-सामान के साथ सैन्य तैनाती बढ़ी दी है। चीन से सटे भारतीय राज्यों के सीमावर्ती इलाक़ों में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। शनिवार को भारतीय सेना के कई दलों के ट्रक हिमाचल प्रदेश के बार्डर पर अतिरिक्त चौकसी बरतने के लिए मनाली-लेह राजमार्ग पर जाते हुए दिखाई दिए। देखें तस्वीरें..

यहां तिब्‍बती समुदाय के लोगों का कहना है कि चीन की नापाक हरकतें हमेशा से देश के लिए ख़तरा रही हैं। 

हिमाचल प्रदेश में किन्नौर और और लाहौल स्पीति जिले में 242 किमी का इलाका तिब्बत सीमा से लगता है। यहां पर स्पीति में समधो बॉर्डर है। समधो बॉर्डर पर मार्च और अप्रैल में चीनी हेलिकॉप्टरों की आवाजाही देखी गई थी। किन्नौर की 160 किमी की सीमा तिब्बत से लगती है।

हिमाचल का लाहौल-स्पीति इलाका जून में चीनी सेना के हेलीकॉप्टरों की घुसपैठ के बाद से संवेदनशील हो गया है, यहां वायुसेना ने भी इस पूरे क्षेत्र में अपनी गश्त बढ़ाई थी।