India vs Prime Ministers XI : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट डे-नाइट पिंक बॉल टेस्ट होगा। इस मैच की तैयारी के लिए टीम इंडिया को प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलना था। अभ्यास मैच आज यानी शनिवार 30 नवंबर से शुरू होना था, लेकिन लगातार बारिश के कारण पहला दिन बिना टॉस के ही रद्द हो गया। अब रविवार को 50-50 ओवर का मैच खेला जाएगा।
India vs Prime Ministers XI: बारिश की भेंट चढ़ा पहला दिन
दरअसल, शनिवार यानी आज सुबह पहले हल्की बूंदाबांदी हुई और फिर धीरे-धीरे हवा के साथ तेज बारिश में बदल गई, बारिश रुकने के बाद ग्राउंड स्टाफ ने काफी मेहनत की। हालांकि, बारिश ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया। प्रधानमंत्री एकादश और मेहमान भारतीय टीम मैदान में मौजूद थी। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज बिना किसी शोर-शराबे के मैदान में आए, अपनी टीम को कैप सौंपी, रोहित शर्मा की टीम से बात की, ग्रुप फोटो खिंचवाई और चले गए।
India vs Prime Ministers XI : भारतीय टीम को हुआ बड़ा नुकसान
भारतीय खिलाड़ी भी कुछ देर बाद अपने होटल के लिए रवाना हो गए। भारतीयों के लिए यह मैच रोशनी में गुलाबी गेंद का सामना करने का मौका था। रोहित की टीम को 6 दिसंबर से दूधिया रोशनी में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए एडिलेड रवाना होने से पहले कुछ खेल का समय मिलने की उम्मीद है।