india vs malaysia hockey asian champions trophy: भारतीय टीम ने एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का खिताब जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में एक समय मलेशिया से 3-1 से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी की और 4-3 के अंतर से मैच जीत लिया। इस तरह भारत ने रिकॉर्ड चौथी बार एशियन हॉकी चैंपियनशिप का खिताब जीता। भारत के बाद पाकिस्तान ने इस ट्रॉफी को तीन बार जीता है।
9वें मिनट में भारत को मिली पहली सफलता
मैच की शुरुआत से ही मलेशिया ने भारत को दबाव में रखा लेकिन भारतीय टीम भी रक्षात्मक खेलने के मूड में नहीं थी। दोनों तरफ से लगातार हमलों के बीच पहली सफलता भारत को मिली। 9वें मिनट में जुगराज सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया। हालांकि, मलेशिया ज्यादा देर तक भारत से पीछे नहीं रहा और 14वें मिनट में अबु कमाल ने गोल कर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया। इसके बाद मलेशियाई खिलाड़ियों ने तेजी दिखाई और 18वें और 28वें मिनट में लगातार दो गोल कर भारत पर 3-1 की बढ़त ले ली।
ये भी पढ़ें..Asia Cup के लिए बांग्लादेश की टीम घोषित, इस स्टार खिलाड़ी को पहली बार मिला मौका
दूसरे क्वार्टर तक 3-1 से पीछे चल रही भारतीय टीम ने बराबरी की भरपूर कोशिश की लेकिन तीसरे क्वार्टर के शुरुआती 14 मिनट तक उसे कोई सफलता नहीं मिल सकी। हालांकि तीसरे क्वार्टर के आखिरी मिनट में भारतीय खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए वापसी की। 45वें मिनट में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी पर गोल किया, फिर उसी मिनट में गुरजंत सिंह ने फील्ड गोल कर भारत को बराबरी पर ला दिया।
56 मिनट में भारत के किया निर्णायक गोल
तीसरे क्वार्टर तक खेल 3-3 से बराबरी पर रहा। इसके बाद आखिरी क्वार्टर में दोनों टीमों के पास मैच को अपने पक्ष में करने का मौका था लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद मलेशिया कोई गोल नहीं कर सकी। वहीं चौथे क्वार्टर की समाप्ति से छह मिनट पहले आकाशदीप सिंह (56वें मिनट) ने भारत के लिए निर्णायक गोल किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)