रांचीः झारखंड की राजधानी रांची में चल रहे FIH ओलंपिक क्वालीफायर टूर्नामेंट में चल रहा है। गुरुवार को टीम इंडिया पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) भारत-जर्मनी (India vs Germany) के बीच खेले गए ओलंपिक क्वालीफायर मैच को देखने पहुंचे। धोनी के आते ही स्टेडियम में धोनी-धोनी की गूंज सुनाई देने लगी। धोनी के अलावा मंत्री बन्ना गुप्ता, अजयनाथ शाहदेव समेत कई लोग पहुंचे हैं। भारत ने अपना पहला मैच हारने के बाद शानदार वापसी की है।
तालियां बजाकर भारतीय खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह
दरअसल, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS धोनी) दुबई से नए साल की छुट्टियां मनाकर अपने घर रांची लौट आए हैं, जहां वह अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। इसी दौरान वह भारतीय महिला हॉकी टीम बनाम जर्मनी के बीच मैच देखने स्टेडियम पहुंचे, जहां वह तालियां बजाकर भारतीय खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते दिखे।
Look who is here 👀 to cheer our girls in the semis of #FIHOlympicsQualifier, Ranchi 2024 against Germany.#IndiaKaGame #HockeyIndia #EnRouteToParis @CMO_Odisha @FIH_Hockey @IndiaSports @sports_odisha @Media_SAI @HemantSorenJMM pic.twitter.com/R1npcm5G5l
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 18, 2024
ये भी पढ़ें..इस क्रिकेटर ने किया संन्यास का ऐलान, इसका हिस्सा बनना सौभाग्य की बात
माही का नया अंदाज देख फैंस हुए खुश
माही का ये अंदाज देखकर फैंस काफी खुश नजर आए। अब उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर मैच की बात करें तो भारत को सडन डेथ में जर्मनी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, भारत के पास अभी भी पेरिस ओलिंपिक का टिकट पाने का मौका है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)