IND vs BAN U19 Asia Cup Final : बांग्लादेश ने रविवार को अंडर-19 एशिया कप 2024 का खिताब जीत लिया। दुबई में खेले गए फाइनल में बांग्लादेश ने भारत को 59 रनों से हराकर खिताब बरकरार रखा। भारत का 9वीं ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया है। भारत इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है, जिसने आठ बार ट्रॉफी जीती है। भारत ने फाइनल में टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा। बांग्लादेश ने 49.1 ओवर में 198 रन बनाए। जवाब में मोहम्मद अमन की कप्तानी वाली भारतीय टीम 35.2 ओवर में 139 रनों पर सिमट गई।
IND vs BAN Final: कप्तान अमान ने बनाए सबसे ज्यादा रन
भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन भारतीय कप्तान मोहम्मद अमान ने बनाए। उन्होंने 65 गेंदों पर एक चौके की मदद से 26 रन बनाए। 199 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे (1) और वैभव सूर्यवंशी (9) सस्ते में पवेलियन लौट गए भारत की आधी टीम 73 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। निचले क्रम में हार्दिक राज (24) ने पारी संभाली लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। भारत के पांच खिलाड़ी दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए। बांग्लादेश के कप्तान मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीम और मोहम्मद इकबाल हसन इमोन ने तीन-तीन विकेट लिए।
ये भी पढ़ेंः- शमी के लिए खोले टीम इंडिया के दरवाजे ! अब ऑस्ट्रेलिया की खैर नहीं
IND vs BAN Final: बांग्लादेश के लिए रिजान ने बनाए सर्वाधिक 47
इससे पहले बांग्लादेश की पारी 49.1 ओवर में 198 रन पर समाप्त हुई। बांग्लादेश के लिए मोहम्मद रिजान ने सर्वाधिक 47 रन बनाए। मोहम्मद शिबाब ने 40 और मोहम्मद फरीद ने 39 रनों का योगदान दिया। जावद अबरार ने 20 और अजीजुल हकीम तमीम ने 16 रन बनाए। बांग्लादेश के पांच खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। हार्दिक राज, चेतन शर्मा और युद्धजीत गुहा ने दो-दो विकेट लिए। मोहम्मद अमन की अगुआई वाली भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराकर टूर्नामेंट के 11वें संस्करण के फाइनल में प्रवेश किया था। वहीं, बांग्लादेश ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराया था।