IND vs BAN 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। हालांकि मैच के पहले दिन बवाल हो गया। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में टाइगर की ड्रेस पहनकर पहुंचे एक बांग्लादेशी फैन की बुरी तरह पिटाई (Bangladeshi Fan beaten) कर दी गई। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। वहीं मौके पर मौजूद पुलिस ने इस फैन को अस्पताल ले गई। वहीं बांग्लादेश के इस सुपर फैन की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
स्थानीय फैंस ने की पिटाई
मिली जानकारी के मुताबिक रॉबी टाइगर नाम से मशहूर यह शख्स बांग्लादेश क्रिकेट टीम का जबरा फैन है और अपनी टीम को सपोर्ट करने हर मैच में स्टेडियम पहुंचता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रॉबी टाइगर भी कानपुर टेस्ट में अपनी टीम का हौसला बढ़ाने पहुंचा था। रॉबी बांग्लादेश का झंडा लहराते हुए नारे लगा रहा था। तभी उसकी कुछ स्थानीय फैन्स से बहस हो गई। इस दौरान उसकी बुरी तरह पिटाई की गई और वह बेहोश हो गया। हालांकि, मारपीट को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
Bangladeshi fan Tiger Roby was beaten by some people.
– The Kanpur police took him to the hospital. pic.twitter.com/F3ZwKqvarM
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 27, 2024
ये भी पढ़ेंः- IND Vs BAN 2nd Test: रोहित शर्मा ने जीता टॉस, भारत की प्लेइंग इलेवन कोई बदलाव नहीं
बांग्लादेशी फैन का वीडियो हुआ वायरल
इस दौरान स्टेडियम में तैनात पुलिसकर्मियों को घटना की जानकारी होने पर बांग्लादेशी फैन को प्राथमिक उपचार दिया और फिर दर्द को देखते हुए उसे नजदीकी अस्पताल ले गए। सोशल मीडिया पर रॉबी को स्टेडियम से बाहर ले जाते पुलिसकर्मियों के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इस दौरान रॉबी ने कहा, “लोगों ने मेरे पेट और पीठ पर लात और घुसे मारे। मुझे सांस लेने में दिक्कत हो रही है। हालांकि, मारपीट को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस ने रॉबी द्वारा लगाए गए आरोपों से इनकार किया है।”
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)