खेल Featured

सीरीज हारने के साथ भारत ने गंवाया नंबर वन का ताज, अब रोहित ने दिया बड़ा बयान

rohit-sharma-1
rohit-sharma चेन्नईः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही भारत ने वनडे इंटरनेशनल रैंकिंग्स में पहला स्थान भी गंवा दिया। भारतीय टीम अब दूसरे स्थान पर खिसक गई। जबकि जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर पहुंच गया है। आखिरी वनडे की शुरुआत में भारत के 114 अंक थे जबकि ऑस्ट्रेलिया के 112 अंक थे। श्रृंखला के अंत में, ऑस्ट्रेलिया के 113.286 रेटिंग अंक हैं और भारत के 112.638 रेटिंग अंक हैं। ये भी पढ़ें..IPL 2023: आईपीएल नियमों में बड़ा बदलाव, अब टॉस के बाद होगा प्लेइंग XI का ऐलान ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज 1-2 से हारने के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान समाने आया है। हार के बावजूद कप्तान रोहित शर्मा ने टीम की आक्रामक शैली का समर्थन किया है और वादा किया है कि टीम इस वर्ष बाद में होने वाले वनडे विश्व कप में हर कीमत पर अपनी आक्रामक शैली कायम रखेगी। दरअसल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को संभलकर खेलने की जरूरत थी लेकिन रोहित चाहते थे कि उनकी टीम 50 ओवर के क्रिकेट में आक्रामक खेल जारी रखे। रोहित ने हार के बाद कहा, 'हमने हमेशा डरमुक्त क्रिकेट खेलने की बात की है। अगर किसी को लगता है कि वह गेंदबाज पर हावी हो सकता है तो हमने उसे ऐसा करने की पूरी आजादी दी है।' रोहित शर्मा ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि लक्ष्य बहुत बड़ा था। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना मुश्किल हो गया। आज हम अच्छी साझेदारी नहीं कर पाए। हम ऐसी पिचों पर खेलते हुए बड़े हुए हैं। हमें उसी के अनुसार तालमेल बिठाना होगा।" " साथ खेलना चाहिए था। ऐसा नहीं है कि 300 का लक्ष्य था लेकिन क्रिकेट में ऐसी चीजें होती हैं। इस सीरीज से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलने वाला है। हमें यह समझना होगा कि एक टीम के रूप में आगे बढ़ते हुए हमें कैसे खेलना है। मैं किसी एक या दो खिलाड़ियों को दोष नहीं दे सकता, यह हार पूरी टीम की हार है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)