उज्जैनः भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीजा तीसरा एवं अंतिम मुकाबला मंगलवार 24 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। तीसरे और अंतिम वनडे के लिए भारत-न्यूजीलैंड की टीमें रविवार को इंदौर पहुंच गई हैं। जहां कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों टीमों के खिलाड़ियों को एयरपोर्ट से होटल पहुंचाया गया। वहीं मैच से इससे पहले भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल (mahakal temple) के दर्शन किये और भस्मारती में शामिल होकर भगवान महाकाल का आर्शीवाद लिया।
ये भी पढ़ें..Basant Panchami: बसंत पंचमी के दिन बन रहे चार दुर्लभ संयोग, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
बता दें कि सोमवार सुबह तड़के तीन बजे भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव, सूर्य कुमार यादव और वाशिंगटन सुंदर बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे। रविवार रात को मंदिर समिति को खिलाडियों के आने की सूचना मिलने के बाद तैयारियां की गईं थी। सुबह मंदिर पहुंचने पर सभी क्रिकेटरों को नंदी हॉल में बैठाया गया। फिर सुबह तडके सोला पहनकर गर्भगृह में बाबा महाकाल (mahakal temple) की भस्म आरती में शामिल हुए। इसके बाद जल अभिषेक और पूजन किया।
पंडित भरत गुरु और ओम गुरु ने भारतीय क्रिकेटरों से पूजा करवाई। बताया जा रहा है कि सूर्य कुमार ने इंदौर में होने वाले न्यूजीलैंड के साथ मैच में जीत और साथी खिलाड़ी व टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। सूर्या ने कि उन्होंने बाबा महाकाल से दोस्त ऋषभ पंत के लिए दुआ मांगी। उन्होंने कहा, ‘मैंने बहुत सारी चीजे मांगी है। हम मेहनत और लगन से देश का नाम रोशन करें।’ वहीं इससे पहले मंदिर पहुंचे खिलाडियों का स्वागत उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने किया। साथ ही मंदिर प्रबंध समिति ने भी उनका जोरदार स्वागत किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)