Home खेल Harmanpreet Kaur: कप्तान हरमनप्रीत ने सिद्धिविनायक मंदिर में की पूजा-अर्चना

Harmanpreet Kaur: कप्तान हरमनप्रीत ने सिद्धिविनायक मंदिर में की पूजा-अर्चना

मुंबईः भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने मंगलवार को मुंबई के सिद्धिविनायक गणपति मंदिर में पूजा-अर्चना की। दरअसल रविवार को हरमनप्रीत की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट जीत हासिल की। क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में यह भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया पर पहली टेस्ट जीत थी। इससे पहले, हरमनप्रीत के नेतृत्व में भारत ने इस महीने की शुरुआत में इंग्लैंड की महिला टीम के खिलाफ एकमात्र टेस्ट भी जीता था।

टेस्ट में भारत ने रचा इतिहास

आने वाले दिनों में हरमन वनडे और टी20 में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगी, जबकि स्मृति मंधाना उनकी डिप्टी होंगी। टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा लेकिन इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार टेस्ट मैच जीतकर इतिहास रच दिया। भारतीय महिला टीम 28 दिसंबर, 30 दिसंबर और 2 जनवरी को तीन वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। सभी मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे। तीन टी20 मैच 5, 7 और 9 जनवरी को नवी मुंबई में खेले जाएंगे।

ये भी पढ़ें..Ind vs SA 1st Test Live Score: टीम इंडिया की हालत खराब, रोहित-कोहली समेत 6 खिलाड़ी आउट

वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा,जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल,ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, मन्नत कश्यप, तितास साधु, पूजा वस्त्राकर,सैका इशाक, रेनुका सिंह ठाकुर, स्नेह राणा और हरलीन देयोल।

टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा,जेमिमा रोड्रिग्स, अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सैका इशाक, रेनुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, पूजा वस्त्राकर, कनिका आहूजा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर) और मिन्नू मणि।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version