नई दिल्लीः ट्विटर ने पाकिस्तान पर बड़ी कार्रवाई की है। ट्विटर ने भारत में पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है। एक कानूनी मांग के बाद पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गुरुवार को जारी की गई एक नोटिस के मुताबिक, ट्विटर ने कानूनी मांग के जवाब में पाकिस्तान सरकार के अकाउंट को भारत में ब्लॉक किया है। पाकिस्तान सरकार का ट्विटर हैंडल @GovtofPakistan नाम से है।
दरअसल ट्विटर ने इसे गाइडलाइन का उल्लंघन मानते हुए ब्लॉक किया है। यह तीसरा मौका है जब पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट को भारत में ब्लॉक किया गया। पिछले साल अक्टूबर में भी भारत में इसे ब्लॉक कर दिया गया था। हालांकि भारत के अलावा अमेरिका, कनाडा जैसे दैशों में पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट लोग देख सकते हैं। यहां पाकिस्तान का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें..Colombia: सेना के ठिकाने पर विद्रोही समूह ELN का हमला, 9 सैनिकों की मौत
ट्विटर की गाइडलाइन के मुताबिक, वैध कानूनी मांग जैसे अदालत के आदेश या सरकार की मांग पर अकाउंट को ब्लॉक करना पड़ता है। ऐसे में अब भारत में पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर की गई पोस्ट को नहीं देखा जा सकेगा। हालांकि, इस कार्रवाई को लेकर अभी भारत सरकार के आईटी मंत्रालय की ओर से या पाकिस्तान की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्विटर इस तरह की कार्रवाई करता रहा है। ट्विटर ने दिशानिर्देशों के उल्लंघन के लिए जुलाई 2022 में भारतीय उपयोगकर्ताओं के 45,191 खातों पर प्रतिबंध लगा दिया। ट्विटर ने यह कार्रवाई अपनी मासिक अनुपालन रिपोर्ट के बाद की। बता दें कि कंटेंट ब्लॉकिंग को लेकर केंद्र सरकार के नए नियमों का ट्विटर सख्ती से पालन कर रहा है। पिछले साल जून में ट्विटर इंडिया ने संयुक्त राष्ट्र, तुर्की, ईरान और मिस्र में पाकिस्तानी दूतावास के ट्विटर खातों को भी ब्लॉक कर दिया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)