IND vs AUS: दूसरे टी-20 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से धोया, रोहित ने खेली तूफानी पारी

ऑस्ट्रेलिया

नागपुरः कप्तान रोहित शर्मा की तूफानी पारी 20 गेंद में नाबाद 46 रन और दिनेश कार्तिक की फिनिशिंग ने भारत ने वर्षा बाधित दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी की। गीली आउटफील्ड के कारण मैच प्रति टीम 8 ओवर का कर दिया गया था। आठ ओवरों के इस मैच में भारत ने चार गेंदें शेष रहते 4 विकेट खोकर 92 रन बनाकर जीत का लक्ष्य पूरा कर लिया। भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को मैन ऑफ दि मैच घोषित किया गया है।

ये भी पढ़ें..रोहिंग्या मुसलमान बांग्लादेश के लिए गंभीर समस्या- शेख हसीना ने UN में उठाया मुद्दा

भारत को 8 ओवर में मिला था 91 रनों का लक्ष्य

शुक्रवार को नागपुर में ग्राउंड गीला होने के चलते मैच देर से शुरू हुआ और साथ ही मैच के ओवरों को 20 से घटाकर 8 कर दिया गया। भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी-20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 5 विकेट खोकर 90 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान एरोन फिंच ने शानदार पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 15 बॉल पर 31 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और एक छक्का जड़ा। मेथ्यू बेड ने 20 गेंदों पर 43 रन बनाए। भारतीय गेंदबाज अक्षर पटेल को दो और जसप्रीत बुमराह को एक विकेट मिला। भारतीय खिलाड़ियों की मजबूत फील्डिंग से दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रन आउट हुए। भारत को जीतने के लिए 8 ओवर में 91 रन बनाने का लक्ष्य मिला।

रोहित ने खेली तूफानी पारी

ऑस्ट्रेलिया से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत बहुत अच्छी नहीं रही। भारत ने पांचवें ओवर में लगातार दो गेंदों पर विराट कोहली और सूर्यकुमार के विकेट गंवा दिए। एडम जांपा ने इस ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर विराट और सूर्यकुमार को आउट किया। विराट 11 रन बनाकर और सूर्यकुमार बिना खाता खोल आउट हो गए। कप्तान रोहित शर्मा की 20 गेंदों पर 46 रन की आतिशी पारी और दिनेश कार्तिक के दो गेंदों पर 10 रन की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा मैच जीत लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)