India Alliance Protest In Delhi, नई दिल्लीः संसद के शीतकालीन सत्र में दोनों सदनों के रिकॉर्ड 146 सांसदों के निलंबन की कार्रवाई के विरोध में शुक्रवार को कांग्रेस (Congress Protest) समेत इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) के सांसद जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी और राजद सांसद मनोज झा, अधीर रंजन चौधरी समेत अन्य विपक्षी दलों के बड़े नेता मौजूद रहे।
कांग्रेस का भाजपा पर जोरदार हमला
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश के लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने का बीड़ा उठाया है। ये लोग दलितों, मजदूरों, महिलाओं और किसानों को कुचलने का काम कर रहे हैं। इसलिए हमने देश को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) बनाया है।
ये भी पढ़ें..Sakshi Malik मामले में कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा, कहा- अन्याय के लिए…
खड़गे ने आगे कहा कि उच्च संवैधानिक पदों पर बैठे लोग कहते हैं, ”मैं इस जाति का आदमी हूं, इसलिए वे मेरा अपमान कर रहे हैं।” हमें सदन में नोटिस पढ़ने की भी अनुमति नहीं है, तो क्या मैं कह सकता हूं कि मोदी सरकार दलितों को बोलने भी नहीं देती है! वहीं एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि लोकतंत्र बचाने के लिए विपक्ष एकजुट है। इसके लिए हम कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हैं।
समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि सांसदों का निलंबन अलोकतांत्रिक है। विपक्ष को बोलने से रोका जा रहा है. राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि “लोकतंत्र की हत्या हो चुकी है। अब विपक्ष को एकजुट होकर लोकतंत्र को पुनर्जीवित करना होगा।” सीपीआई (एम) नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि हमें उन लोगों से लोकतंत्र को बचाने की जरूरत है जो वर्तमान में सत्ता में हैं। सरकार को सुरक्षा चूक के मुद्दे पर संसद में जवाब देना चाहिए।
146 सांसदों के निलंबन के विरोध में किया धरना प्रदर्शन
गौरतलब है कि 14 दिसंबर से 21 दिसंबर तक कुल 146 सांसदों को दोनों सदनों से निलंबित कर दिया गया था। सांसदों के निलंबन का मुद्दा 19 दिसंबर को विपक्षी गठबंधन इंडिया गठबंधन की बैठक में उठाया गया था। इसके बाद सभी पार्टियों ने मिलकर 22 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)