Home हरियाणा सांसदों के निलंबन के विरोध में इंडिया गठबंधन का प्रदर्शन, की नारेबाजी

सांसदों के निलंबन के विरोध में इंडिया गठबंधन का प्रदर्शन, की नारेबाजी

INDIA रोहतकः संसद से निलंबित 147 सांसदों की कार्रवाई के खिलाफ सीपीआई (एम) और कांग्रेस ने शहर में प्रदर्शन किया और बीजेपी सरकार के खिलाफ नारे लगाए। इस दौरान कांग्रेस विधायक ने कहा कि सांसदों को निष्कासित करना संसद पर बड़ा दाग है और बीजेपी लोकतंत्र की हत्या कर रही है। हम संवैधानिक मूल्यों को बचाने के लिए इस निरंकुशता के खिलाफ संघर्ष तेज करेंगे। शुक्रवार को बड़ी संख्या में कांग्रेस और सीपीआई (एम) कार्यकर्ता मानसरोवर पार्क में एकत्र हुए और भाजपा सरकार के खिलाफ नारे लगाए।

गुमराह कर रही बीजेपी

इस दौरान कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने कहा कि यह घटना संसद पर कलंक है, सांसदों को सदन से बाहर भेज देना और फिर वहां बिल पास कराना लोकतंत्र का अपमान है। बत्रा ने कहा कि आज हर व्यक्ति को लोकतंत्र को बचाने के लिए बहुत बड़े संघर्ष का सामना करना पड़ेगा।

बत्रा ने कहा कि मुद्दों को भटकाने के लिए बीजेपी अपनी गलतियों को छुपाने के लिए लोगों को गुमराह कर रही है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य सतपाल सिवाच ने कहा कि हाल ही में संसद के शीतकालीन सत्र में 146 विपक्षी सांसदों को निलंबित कर न केवल उनका अपमान किया गया, बल्कि देश की साठ प्रतिशत जनता का मुंह भी बंद कर दिया गया।

युवकों का सदन में छलांग लगाना सुरक्षा में चूक

पूर्व मंत्री आनंद सिंह दांगी और विधायक शकुंतला खटक ने कहा कि भाजपा सरकार लोकतंत्र का गला घोंटने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है, जो भी आवाज उठा रहा है उसे डंडे से डराने की कोशिश की जा रही है। सीपीआई (एम) जिला सचिव डॉ. जगमती सांगवान और पूर्व जिला सचिव एवं राज्य कमेटी सदस्य विनोद देशवाल ने कहा कि लोकसभा की दर्शक दीर्घा से दो युवकों का सदन में छलांग लगाना निश्चित तौर पर सुरक्षा में चूक है, लेकिन इसकी वजह बेरोजगारी है।

यह भी पढ़ेंः-Hapur: पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की मांग

इस अवसर पर पूर्व विधायक संत कुमार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता चक्रवर्ती शर्मा, सीपीआई (एम) जिला सचिव मंडल सदस्य प्रीत सिंह, एडवोकेट रामचन्द्र सिवाच, कमलेश लाहली, बलवान सिंह, वरिष्ठ सर्जन डॉ. आर. एस. दहिया, सुमित कैप्टन शमशेर सिंह मलिक, वरिष्ठ पार्षद गुलशन इशपुनियानी, बलराज बल्ले, मोनू शर्मा, पूर्व पार्षद सुरेंद्र बत्रा, मुकेश श्योराण, पुष्पा धनखड़ भी प्रमुख रूप से शामिल थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version