Home टॉप न्यूज़ Twitter: ट्विटर पर हैकर्स का धावा, 200 मिलियन से ज्यादा यूजर्स की...

Twitter: ट्विटर पर हैकर्स का धावा, 200 मिलियन से ज्यादा यूजर्स की ईमेल आईडी लीक

Twitter
Twitter.
Twitter.

लंदनः ट्विटर (Twitter) यूजर्स की प्राइवसी को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। एक सुरक्षा शोधकर्ता ने बुधवार को दावा किया कि हैकर्स ने 200 मिलियन (20 करोड़) से अधिक ट्विटर उपयोगकर्ताओं के ईमेल एड्रेस चुरा लिए हैं। इनको एक ऑनलाइन हैकिंग फोरम पर पोस्ट कर दिया गया है। वहीं इस खबर के आने के बाद ट्विटर यूजर्स (Twitter) में कोहराम मचा हुआ है। हालांकि हैकर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है और न ही इस बारे में कोई जानकारी है कि इस डेटा को कब हैक किया गया।

ये भी पढ़ें..कंझावला केस में छठी गिरफ्तारी, अंजलि को 12 KM घसीटने वाली कार का मालिक आशुतोष अरेस्ट

इजराइली साइबर सिक्योरिटी-मॉनिटरिंग फर्म हडसन रॉक के सह संस्थापक अलोन गैल ने लिंक्डइन पर लिखा- ‘दुर्भाग्य से इस हैकिंग की वजह से (इलेक्ट्रॉनिक जालसाजी) फिशिंग और डॉक्सिंग को बढ़ावा मिलेगा।’ उन्होंने कहा कि यह एक बहुत बड़ी लीक है। इस बीच यह भी आशंका जताई जा रही है कि यह डेटा एलन मस्क के ट्विटर अधिग्रहण से पहले चोरी किया गया हो। उधर, ट्विटर ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

बता दें कि गैल ने पहली बार 24 दिसम्बर को सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा करते हुए एक पोस्ट किया था। गैल द्वारा की गई पोस्ट में कहा गया था कि यह स्पष्ट नहीं है कि ट्विटर ने मामले की जांच या उसका समाधान करने के लिए क्या कार्रवाई की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version