Home दुनिया पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में लगे आजादी के नारे, अयाज साजिद को...

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में लगे आजादी के नारे, अयाज साजिद को याद आए नवाज शरीफ

इस्लामाबादः पाकिस्तान में प्रधानमंत्री पद के लिए हुए चुनाव में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के बहिष्कार के बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के उम्मीदवार शहबाज शरीफ ने नेशनल असेंबली में एकतरफा जीत हासिल की। उन्होंने 174 सांसदों का समर्थन हासिल किया। इससे पहले पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में आजादी आजादी के नारे लगे।

कार्यवाहक अध्यक्ष अयाज साजिद को नवाज शरीफ याद आए और एक बार उन्होंने शहबाज शरीफ की जगह नवाज शरीफ के नामांकन की बात कह दी। पाकिस्तान का प्रधानमंत्री चुनने के लिए हुए मतदान में शाहबाज शरीफ को 174 वोट मिले। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 342 सीटें हैं। सरकार बनाने के लिए 172 सीटों की जरूरत होती है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद के चुनाव के लिए मतदान से पहले पीटीआई के उम्मीदवार शाह महमूद कुरैशी ने अपने भाषण के बाद चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया। इस ऐलान के साथ ही नेशनल असेंबली में आजादी-आजादी के नारे लगने लगे। इस बीच सदन की कार्रवाई संभालने वाले अयाज सादिक ने लोगों के शांत न होने पर सदन से बाहर निकालने तक की चेतावनी दी। इसके बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई।

ये भी पढ़ें..सफलताः लॉन्च की गई हेलीना मिसाइल, नकली टैंक को निशाना बनाकर…

अयाज साजिद ने प्रधानमंत्री पद के दावेदारों का नाम पढ़ते हुए शहबाज शरीफ की जगह नवाज शरीफ का नाम ले दिया। इस पर सदन में ठहाके गूंजे, तो अयाज सादिक ने शहबाज शरीफ से माफी मांगते हुए कहा कि नवाज शरीफ उनके दिल-दिमाग में बसे हैं। हालांकि परिणामों की घोषणा करते समय भी अयाज सादिक ने बताया कि इससे पहले नवाज शरीफ का प्रधानमंत्री पद का चुनाव भी उन्होंने ही नेशनल असेंबली के अध्यक्ष के आसन पर बैठकर कराया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version