Home देश Palamu: पलामू में डाक सेवकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू, डाकघरों में लटके...

Palamu: पलामू में डाक सेवकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू, डाकघरों में लटके ताले

post-office-emloyees-protest

पलामू (Palamu): अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल मंगलवार से शुरू हो गयी। केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर पलामू के 1200 ग्रामीण डाक सेवक 9 सूत्री मांगों को लेकर काम बंद कर हड़ताल पर चले गये हैं, जिसके कारण जिले के सभी ग्रामीण डाकघरों में ताले लटक गये हैं। ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पैसों का लेनदेन, पत्र, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक आदि डाक कार्य बाधित है।

प्रधान डाकघर में मुख्य रूप से अध्यक्ष विनोद पांडे, सचिव अजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सोहन गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, अखिलेश तिवारी, वरिष्ठ सदस्य गज्जू दुब, संयुक्त सचिव अजय पांडे, नंद बिहारी सिंह, अनिल कुमार सिंह, रामराज प्रसाद एवं अन्य कार्मिक अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करते दिखे।

यह भी पढ़ें-Chhattisgarh: मुख्यमंत्री ने अपने बाल सखा को देखकर लगाया गले, लोगों से पूछा कुशलक्षेम

उधर, छतरपुर में भी ग्रामीण डाक सेवकों ने अपनी मांगों के समर्थन में धरना दिया और इन्हें जल्द पूरा करने की गुहार लगाई। इसकी अध्यक्षता ग्रामीण डाक छतरपुर प्रखंड इकाई के रंजीत कुमार ठाकुर और संचालन सुमित कौशल सिंह ने किया। धरना के माध्यम से ग्रामीण डाक सेवकों ने नौ सूत्री मांगें रखीं, जिसमें ग्रामीण डाक सेवकों को आठ घंटे काम और पेंशन समेत सभी लाभ देने, नियमित कर्मचारियों के समान 12-24 एवं 36 वर्ष का लाभ अविलम्ब लागू करने, ग्रुप बीमा कवरेज को पांच लाख रुपये तक बढ़ाने, प्रिंटर और नेटवर्क एवं अन्य आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराने आदि शामिल है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version