Home खेल IND vs WI: क्लीन स्वीप की उम्मीदों पर बारिश ने फेरा पानी,...

IND vs WI: क्लीन स्वीप की उम्मीदों पर बारिश ने फेरा पानी, दूसरा टेस्ट ड्रॉ, भारत ने 1-0 से जीती टेस्ट श्रृंखला

IND vs WI 2nd Test

नई दिल्लीः भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI ) के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच पांचवें दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया। जिसके कारण दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। हालांकि भारत ने दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला 1-0 से अपने नाम कर ली। भारत ने पहला टेस्ट एक पारी और 141 रनों से जीता था। बारिश के कारण पांचवें और अंतिम दिन का खेल नहीं हो सका। पांचवें दिन सुबह से ही बारिश हो रही थे, बारिश जब रुकी तो लंच की घोषणा कर दी गई। हालांकि लंच के बाद फिर बारिश शुरु हो गई और आखिरकार मैच खत्म करने की घोषणा करनी पड़ी।

भारत ने वेस्टइंडीज को दिया था 365 रनों का लक्ष्य

बता दें कि आखिरी दिन जहां वेस्टइंडीज को जीत के लिए 289 रनों की जरूरत है, वहीं, भारत को 8 विकेट की दरकार थी। भारत ने इस मैच में अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए। जबकि वेस्टइंडीज की पहली पारी में 255 रन पर सिमट गई थी। पहली पारी के आधार पर भारत को 183 रनों अहम बढ़त मिली थी। इसके बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी 2 विकेट पर 181 रन बनाकर घोषित कर दी और वेस्टइंडीज के सामने 365 रनों का लक्ष्य रखा था।

ये भी पढ़ें..WTC Points Table: श्रीलंका को हराकर पाकिस्तान प्‍वाइंट्स टेबल में मचाई खलबली, भारत पर मंडराया ताज का खतरा

181 रन पर भारत ने घोषित की दूसरी पारी

इससे पहले टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी 181 रन बनाकर घोषित कर दी। दूसरी पारी में भारत के लिए रोहित शर्मा (57) और ईशान किशन (नाबाद 52) ने अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों के अलावा यशस्वी जायसवाल ने 38 और शुभमन गिल ने नाबाद 29 रन बनाए। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के लिए जेरोम वारिकन और शैनन ग्रैबियल ने 1-1 विकेट लिये।

255 रन पर वेस्टइंडीज की पहली पारी सिमटी

वेस्टइंडीज ने पहली पारी में अच्छी शुरुआत की लेकिन बाद में लड़खड़ा गई। वेस्टइंडीज ने अपने आखिरी पांच विकेट महज 47 रन के अंदर गंवा दिए. वेस्टइंडीज के लिए पहली पारी में कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (75) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. ब्रैथवेट के अलावा तेगनारायण चंद्रपॉल ने 33, किर्क मैकेंजी ने 32, एलिक अथानेज ने 37 और जर्मेन ब्लैकवुड ने 20 रन बनाए। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने पांच,रवींद्र जड़ेजा, मुकेश कुमार ने 2-2 जबकि अश्विन ने 1 विकेट मिला।

टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में बनाए 438 रन

इससे पहले टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 438 रन थे। भारत के लिए विराट कोहली ने अपने करियर का 29वां शतक जड़ा था। कोहली ने 121 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके अलावा रोहित शर्मा (80), रवींद्र जड़ेजा (61), रविचंद्रन अश्विन (56) और यशस्वी जयसवाल (57) रनों की जबरदस्त पारी खेली थी। वेस्टइंडीज ओर से जोमेल वारिकन और केमार रोच ने 3-3, जबकि होल्डर को 2 और शैनन गेब्रियल को 1 विकेट मिला था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version