Surya Kumar Yadav IND vs WI 3rd T20: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया। वहीं, सूर्यकुमार यादव की फॉर्म में वापसी भारतीय टीम प्रबंधन और प्रशंसकों के लिए राहत की खबर है। दरअसल, सूर्यकुमार यादव का बल्ला पिछले कई मैचों से खामोश था। वह लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन तीसरे टी20 मैच में शानदार पारी खेलकर उन्होंने फॉर्म में वापसी की।
सूर्यकुमार ने खेली तूफानी पारी
सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने तीसरे टी20 मैच में 44 गेंदों में 83 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 4 छक्के लगाए। इस शानदार पारी के लिए सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं सूर्यकुमार यादव की बेहतरीन पारी की बदौलत टीम इंडिया ने सीरीज में वापसी की। विश्व कप से पहले सूर्यकुमार यादव का फॉर्म में वापस आना टीम इंडिया के लिए राहत की खबर है। वहीं सूर्यकुमार यादव की शानदार पारी के दम पर भारत ने महज 17.5 ओवर में 3 विकेट पर 164 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। फिलहाल वेस्टइंडीज 2-1 से सीरीज में आगे है।
ये भी पढ़ें..World Cup 2023: बांग्लादेश के पद्मा ब्रिज पर प्रदर्शित की गई ICC विश्व कप ट्रॉफी
वेस्टइंडीज भारत को दिया था 160 रनों का लक्ष्य
भारत-वेस्टइंडीज तीसरे मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ब्रेंडन किंग और रोवमैन पॉवेल की शानदार पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 159 रन बनाए। इस तरह भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए 160 रनों का लक्ष्य मिला। भारत की ओर से कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे। कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज के 3 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)