Home खेल IND vs WI: तीसरे टी-20 में भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट...

IND vs WI: तीसरे टी-20 में भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया, सूर्यकुमार ने खेली धमाकेदार पारी

नई दिल्लीः भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला सेंट किट्स के वार्नर पार्क में खेला गया। भारत ने इस मुकाबले में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने भारत को 165 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में भारत ने 19 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सूर्यकुमार ने मैच जिताऊ पारी खेली। मेजबान टीम के लिए काइल मेयर्स ने 50 गेंदों में 73 रन बनाए। कप्तान निकोलस पूरन ने 22 और शिमरॉन हेटमायर ने 20 जबकि रोवमन पॉवेल ने 23 रन बनाए।

ये भी पढ़ें..Corona Update: फिर कोरोना के मामलों में उछाल, 17 हजार से ज्यादा मिले संक्रमित, 27 ने तोड़ा दम

वहीं 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया उस वक्त बड़ा झटका लगा जब कप्तान रोहित शर्मा को रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। ऐसा तब हुआ जब वह पांच गेंदों में 11 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन सूर्यकुमार यादव 76, ऋषभ पंत नाबाद 33 और श्रेयस अय्यर 24 शानदार पारियां खेली। सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर के बीच दूसरे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी हुई। जिसके दम पर भारत ने इस लक्ष्य को एक ओवर बाकी रहते 3 विकेट खोकर पा लिया। गेंदबाजी में आवेश खान को छोड़ सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया। भुवनेश्वर ने दो और हार्दिक-अर्शदीप ने एक-एक विकेट लिया। सभी का इकोनॉमी रेट अच्छा रहा और भारत ने वेस्टइंडीज को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया।

रोहित शर्मा हुए रिटायर्ड हर्ट

दरअसल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कमर की मांसपेशी में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के दौरान मंगलवार को बल्लेबाजी करते हुए खिंचाव आ गया और उन्हें बाहर जाना पड़ा। रोहित (11) ने अल्जारी जोसेफ के ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाने के बाद एक रन लिया था जिसके बाद अचानक उनकी कमर में तकलीफ महसूस हुई। रोहित को तकलीफ में देखकर भारतीय टीम के फिजियो कमलेश मैदान पर पहुंचे और उनका इलाज करने की कोशिश की, हालांकि जब उन्हें आराम महसूस नहीं हुआ तो वो रिटायर होकर मैदान से बाहर चले गये। मैच के बाद अवॉर्ड सेरेमनी में रोहित शर्मा से जब इसको लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ भी कह पाने से इंकार कर दिया। हालांकि रोहित की चोट चिंता का विषय बनी हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version