Home खेल IND vs SL 2nd T20: सूर्या-अक्षर की फिफ्टी गई बेकार, श्रीलंका ने...

IND vs SL 2nd T20: सूर्या-अक्षर की फिफ्टी गई बेकार, श्रीलंका ने भारत को 16 रन से हराया

पुणेः भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भारत 16 रन से हार गया। हरफनमौला अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव का शानदार अर्धशतक बेकार चला गया, दोनों के बीच 91 रनों की धमाकेदार साझेदारी हुई, लेकिन भारत शुरुआती झटकों से उबरने में नाकाम रहा। भारत ने टॉस जीता और पहले श्रीलंका को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, लेकिन भारत का यह फैसला बहुत महंगा साबित हुआ और गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए।

ये भी पढ़ें..IND vs SL : सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी टीम इंडिया, भारत-श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच आज

श्रीलंका को कुसल मेंडिस और निसंका ने तेज शुरुआत दिलाई। अर्शदीप ने दूसरे ओवर में लगातार तीन नो-बॉल फेंकी, जिसमें मेंडिस ने 19 रन जुटाए। इसके बाद उन्होंने तेजी से रन बनाना जारी रखा। मेंडिस ने सिर्फ 27 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। युजवेंद्र चहल ने नौवें ओवर में मेंडिस को आउट किया और भारत को पहली सफलता मिली। अगले ओवर में भानुका राजपक्षे (02) भी उमरान की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।

निसंका 35 गेंद पर 33 रन बनाकर अक्षर का शिकार बने। 14वें ओवर में धनंजय डिसिल्वा (03) ने अक्षर की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर दीपक हुड्डा को कैच थमा दिया। 17 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 147 रन था। आखिरी तीन ओवर में उनके बल्लेबाजों ने 59 रन जोड़ लिए। 20 गेंदों पर फिफ्टी लगाने वाले शनाका ने 22 गेंद में छह छक्कों और दो चौकों से नाबाद 56 रन की पारी खेली। उनकी पारी की बदौलत टीम 206 रनों तक पहुंच पाई। भारत की ओर से उमरान मलिक सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 48 रन देकर तीन विकेट चटकाए। भारतीय गेंदबाजी में अनुशासन की कमी थी टीम ने सात नो-बॉल और चार वाइड फेंकी।

206 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के टॉप-3 बल्लेबाज 21 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। ईशान किशन ने 2 जबकि शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी 5-5 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान हार्दिक पंड्या (12) और दीपक हुड्डा (9) भी कमाल नहीं कर पाए। 57 के स्कोर पर टीम इंडिया की आधे बल्लेबाज आउट हो चुके थे।

इसके बाद अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव ने पारी संभाली। 20 गेंदों पर अक्षर पटेल ने अपनी फिफ्टी पूरी की। उन्होंने वानिंदु हसरंगा को लगातार तीन गेंदों पर 3 छक्के लगाए। सूर्यकुमार यादव ने भी अर्धशतक लगाया, लेकिन उसके ठीक बाद 51 रन बनाकर वह पवेलियन लौट गए। अक्षर और सूर्या के बीच 91 रनों की साझेदारी हुई। शिवम मावी ने भी 15 गेंदों पर 26 रन बनाए लेकिन अंत में भारत लक्ष्य से 16 रन दूर रह गया और श्रीलंका ने तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version