मोहालीः भारत-श्रीलंका के बीच मोहाली में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने शानदार शतक जड़ा। जडेजा ने शतकीय पारी के बाद दिलचस्प अंदाज में जश्न मनाया। जड़ेजा ने मैदान पर तलवार चलाने के स्टाइल में बल्ला लहराते हुए दिखाई दिए। जडेजा के इस सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। दूसरे दिन लंच ब्रेक तक टीम ने 121 ओवर में सात विकेट खोकर 510 रन बनाए। जडेजा 150 रन बनाकर खेल रहें है।
ये भी पढ़ें..बड़ी राहत ! विदेश से मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने वाले छात्र भारत में कर सकेंगे इंटर्नशिप
वहीं पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 85 ओवरों में छह विकेट गंवाकर 357 रन बनाए थे। इस दौरान टीम ने दूसरे दिन एक विकेट गंवाकर 111 रन स्कोर बोर्ड में और जोड़े। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक जडेजा (45) और अश्विन (10) क्रीज पर मौजूद थे। दूसरे दिन दोनों बल्लेबाजों ने खेल का शुभारंभ किया। इस दौरान जडेजा अपना टेस्ट शतक लगाते हुए 212 गेंदों में दस चौके की मदद से 150 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं अश्विन ने अर्धशतक के साथ 61 रन की पारी खेली और गेंदबाज लकमल के ओवर में कैच थमा बैठे।
पहले दिन के खेल में टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन ऋषभ पंत (96) ने बनाए थे। श्रीलंकाई स्पिनर लसिथ एम्बुलडेनिया ने दो महत्वपूर्ण सफलताएं अपने नाम कीं। विराट कोहली को अपने 100वें टेस्ट की पहली पारी में निराशा हाथ लगी, क्योंकि 76 गेंदों में 45 रन बनाकर लसिथ एम्बुलडेनिया की गेंद पर बोल्ड हो गए। कोहली ने 2019 नवंबर से किसी भी प्रारूप में कोई शतक नहीं लगाया है। इससे पहले, भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)