IND vs SL 3rd T20 highlights, नई दिल्लीः भारत ने श्रीलंका को उसके ही घर में 3 मैचों की टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप कर इतिहास रच दिया है। भारत ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच सुपर ओवर में जीत दर्ज की। इसके साथ ही भारत ने सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया है। भारत को सुपर ओवर में सिर्फ 3 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे सूर्यकुमार यादव ने पहली ही गेंद पर चौका लगाकर हासिल कर लिया, जबकि सुपर ओवर में भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए वॉशिंगटन सुंदर ने सिर्फ दो रन देकर दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।
IND vs SL 3rd T20: भारत ने दिया था 137 रनों का लक्ष्य
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। सीरीज में पहली बार टीम इंडिया की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। टीम की तरफ से शुभमन गिल ने 39 रन, रियान पराग ने 26 रन और वॉशिंगटन सुंदर ने 25 रन बनाए। जबकि श्रीलंका की तरफ से महीष तीक्ष्णा ने तीन और वानिंदु हसरंगा ने दो विकेट लिए। वहीं विक्रमसिंघे, असिथा फर्नांडो और रमेश मेंडिस को एक-एक सफलता मिली।
ये भी पढ़ेंः-IND vs SL 3rd T20: भारत की निगाहें क्लीन पर, आखिरी मैच में टीम होंगे ये बदलाव ?
IND vs SL 3rd T20: भारत ने किया क्लीन स्वीप
भारत के 138 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी। श्रीलंका की ओर से कुसल परेला ने 46, कुसल मंडिस ने 43 और पथुम निसानका ने 26 रन बनाए। भारत की ओर से चार स्पिनरों ने दो-दो विकेट लिए।
इनमें वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव शामिल थे। रिंकू और सूर्या ने सिर्फ एक-एक ओवर फेंका। भारतीय टीम ने सीरीज का पहला मैच 43 रन से जीता था। इसके बाद उसने दूसरा मैच 7 विकेट से जीतकर सीरीज पर कब्जा किया। अब उसने तीसरा मैच भी जीतकर क्लीन स्वीप हासिल कर लिया है।