Home खेल IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया ने भारी...

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया ने भारी उड़ान, BCCI ने साझा की तस्वीरें

मुंबईः विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना हो गई है। टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 26 दिसंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया सेंचुरियन, जोहान्सबर्ग (3-7 जनवरी) और केप टाउन (11-15 जनवरी) में तीन टेस्ट 2021 से 2023 तक आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने जोहान्सबर्ग के लिए रवाना होने से पहले टीम के सदस्यों जसप्रीत बुमराह, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर की तस्वीरें साझा कीं है।

ये भी पढ़ें..दिसंबर माह में इन फसलों से करिए भरपूर कमाई, टमाटर, मूली और पालक के लिए है बेहतर समय

बता दें कि भारत नव-नियुक्त उप-कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह गुजरात के सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल टीम का हिस्सा होंगे। हालांकि उन्हें खेलने का मौका मिलता है यह नहीं ये तो आने वाला समय ही बताए का। इसके अलावा भारत के बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भी चोटों के कारण टीम में नहीं हैं।

गौरतलब है कि अफ्रीकी दौरे पर जाने से पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी 3 दिन तक मुंबई में क्वारंटाइन में थे। वहीं साउथ अफ्रीका पहुंचने के बाद टीम इंडिया एक क्वारंटाइन में नहीं बल्कि केवल एक दिन के दिन के आइसोलेशन में रहेगी। आइसोलेशन के दौरान उनका तीन बार टेस्ट किया जाएगा और फिर रिजल्ट के बाद उन्हें एक बॉयो-सिक्योर एनवायरनमेंट (बीएसई) में प्रवेश कराया जाएगा। बता दें कि पिछले दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1-0 से सीरीज जीती थी। भारतीय टीम के सामने अब दक्षिण अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने की चुनौती है। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से जोहानिसबर्ग और तीसरा तथा आखिरी टेस्ट 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा।

भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), प्रियांक पांचाल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version