केपटाउनः न्यूलैंड्स में रविवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ गेंदबाजी का फैसला किया है। साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर डिकॉक की शानदार फॉर्म जारी है और 29 साल के विकेटकीपर ने एक और अर्धशतक जमा दिया है। डिकॉक ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद को एक रन के लिए खेलकर 59 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। अपनी पारी में डिकॉक ने 5 चौके जमाए हैं। ये उनका 28वां वनडे अर्धशतक है। जबकि सीरीज में यह उनकी लगातार दूसरी फिफ्टी है। फिलहाल डीकॉक 75 रन बना खेल रहे है। दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 22 ओवर में 3/128 रन बना लिए हैं। अफ्रीका अब बड़े स्कोर की बढ़ रहा है।
ये भी पढ़ें..पत्नी के लिए दोस्त को मारी गोली, गंगा नदी में बहाया शव
बता दें कि प्रोटियाज की टीम पहले से ही सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना चुकी है। वहीं, भारत के लिए क्लीन स्वीप से बचने के लिए यह मैच जीतना अहम होगा। पिछले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने 48.1 ओवर में जीत के लिए मिले 288 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. दक्षिण अफ्रीका के लिए यानेमन मलान ने सबसे ज्यादा 91 रन का योगदान दिया. विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक ने 78 रन बनाये थे.
भारतीय टीम : केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक चाहर, सूर्यकुमार यादव, जयंत यादव, नवदीप सैनी, ईशान किशन, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज।
साउथ अफ्रीका की टीम : जानेमन मलान, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, रस्सी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवेओ, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, सिसांडा मगला, तबरेज शम्सी, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, जॉर्ज लिंडे, जुबैर हमजा, काइल वेरेने और मार्को जेनसेन।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)