Home खेल IND vs SA, 1st Test: पहले टेस्ट में टीम इंडिया को मिली...

IND vs SA, 1st Test: पहले टेस्ट में टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार, अफ्रीका ने पारी और 32 रनों से रौंदा

IND vs SA, 1st Test, सेंचुरियन: भारत को पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पारी और 32 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। साउथ अफ्रीका ने तीन दिन में ही मैच जीत लिया। पहली पारी के आधार पर दक्षिण अफ्रीका को 163 रनों की बढ़त देने के बाद पूरी भारतीय टीम दूसरी पारी में 34.1 ओवर में 131 रन पर ही सिमट गई।

भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 76 रन (82 गेंद, 12 चौके, एक छक्का) बनाए और आखिरी में आउट हुए। कोहली के अलावा सिर्फ शुभमन गिल (26 रन) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। इसके अलावा बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके।

डीन एल्गर ने अपने टेस्ट में खेली 185 रनों यादागर पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया पहली पारी में 245 रन ही बना पाई। भारत के लिए पहली पारी में केएल राहुल ने शतक लगाया था। जबकि दक्षिण अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने पांच विकेट लिए। जवाब में साउथ अफ्रीका ने 408 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए डीन एल्गर ने 185 रन जबकि मार्को जानसन ने 84 रन बनाए।

ये भी पढ़ें..ind w vs aus w: ऑस्ट्रेलिया ने हरमनप्रीत सेना को 6 विकेट से रौंदा, सीरीज में 1-0 से बनाई बढ़त

भारत मैच में शुरुआत से ही पिछड़ रहा था और दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी के आधार पर 163 रनों की बढ़त लेकर टीम इंडिया को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया था। फैंस को उम्मीद थी कि टीम इंडिया के बल्लेबाज दूसरी पारी में कमाल करेंगे, लेकिन दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। विराट कोहली को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज कोई खास नहीं कर सका।

अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 से बनाई बढ़त

दूसरी पारी में भारत के लिए विराट कोहली ने 76 रन बनाए जबकि शुबमन गिल ने 26 रन की पारी खेली। इसके अलावा बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। इस हार के साथ ही भारत सीरीज में 0-1 से पिछड़ गया है। टीम इंडिया अभी तक साउथ अफ्रीका में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है और उसका अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का इंतजार और बढ़ गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version