IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच डरबन में खेले गए पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया ने अफ्रीका को 61 रनों से हराकर चार मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने संजू सैमसन की 107 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर 20 ओवर में आठ विकेट पर 202 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका 17।5 ओवर में 141 रन ही बना सका। अब टीम इंडिया की नजर 10 नवंबर को खेले जाने वाले दूसरे टी-20 पर होगी।
IND vs SA: संजू ने रचा इतिहास
12 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में दशहरे के दिन बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ने वाले संजू सैमसन ने डरबन के किंग्समीड मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में भी उसी बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी कर इतिहास रच दिया। इस मैच में संजू ने महज 50 गेंदों का सामना करते हुए 107 रनों की तूफानी पारी खेली और टी-20 क्रिकेट में लगातार दो शतक जड़ने वाले भारत के पहले और दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए। संजू ने मैदान के चारों ओर शानदार शॉट लगाए और स्टेडियम में बैठे भारतीय प्रशंसक उनकी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाते रहे और संजू-संजू के नारे लगाते रहे।
भारत ने अफ्रीका के खिलाफ बनाया सर्वोच्च स्कोर
संजू के शतक की बदौलत भारत ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए, जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 में उसका सर्वोच्च स्कोर है। जवाब में दक्षिण अफ्रीका 17।5 ओवर में 141 रन ही बना सका। इस जीत के साथ भारत ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। संजू को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ये भी पढ़ेंः- IND vs SA 1st T20: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 203 का लक्ष्य
IND vs SA: स्पिनर्स के जाल में उलझे मेजबान
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। अफ्रीका को पहला झटका पहले ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने दिया। उन्होंने कप्तान एडेन मार्करम को अपना शिकार बनाया। जल्द ही एक के बाद एक तीन विकेट गिर गए। 44 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा चुकी साउथ अफ्रीका को एक लंबी और मजबूत साझेदारी की जरूरत थी।
ऐसे में हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर ने मोर्चा संभाला। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी हुई, जिसे वरुण चक्रवर्ती ने तोड़ा। उन्होंने एक ही ओवर में दोनों को आउट किया। क्लासेन 25 और मिलर 18 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज भारतीय स्पिनर्स के आगे टीक नहीं सका। भारत की ओर से वरुण और रवि बिश्नोई ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि आवेश खान को दो विकेट मिले। जबकि अर्शदीप सिंह एक विकेट लेने में सफल रहे।