Home खेल IND vs PAK: महामुकाबले से पहले डर गए हैं पाकिस्तान के कप्तान...

IND vs PAK: महामुकाबले से पहले डर गए हैं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ? खिलाड़ियों को दी ये अहम सलाह

india-pakistan-t20-world-cup-2024

IND vs PAK, डलासः टी20 वर्ल्ड कप 2024 का घमासान शुरू हो चुका है। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा चर्चा भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को न्यूयॉर्क के नसाउ क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले महामुकाबले पर हो रही है। भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला महामुकाबला भले ही अभी दूर है, लेकिन इसको लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है। इसको लेकर अब पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने अहम बयान दिया है।

IND vs PAK: बाबर आजम ने खिलाड़ियों को दी अहम सलाह

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने कहा है कि भारत के खिलाफ नौ जून के टी 20 विश्व कप मुकाबले के लिए उनकी टीम को धैर्य और संयम रखना होगा और अपनी क्षमताओं पर भरोसा करना  होगा । आजम ने कहा,“भारत-पकिस्तान मैच की हमेशा चर्चा रहती है। आप दुनिया में कहीं भी चले जाओ, इसकी चर्चा रहती है। खिलाड़ियों में भी रोमांच रहता है। हर कोई अपने देश का समर्थन करता है इसलिए सारा फोकस उस मैच पर रहता है।” यह हमेशा दबाव वाला मैच होता है। इस मैच जितना अधिक आप शांत रहेंगे, अपने कौशल और कड़ी मेहनत पर विश्वास करेंगे, चीजें आसान हो जाएंगी।”

अमेरिका की परिस्थितियों में खेलने की चुनौती के बारे में पूछे जाने पर आजम ने कहा, “अमेरिका की परिस्थितियां चुनौतियां पैदा कर सकती हैं क्योंकि हम पहली बार एक राष्ट्रीय टीम के रूप में वहां जा रहे हैं। हम वहां खेलने वाले खिलाड़ियों से विभिन्न क्रिकेट और मैच संबंधी जानकारी एकत्र करने की प्रक्रिया में हैं, जो हमारी तैयारियों में मदद कर सकती है।”

अब तक सात बार हो चुकी भिड़ंत

बता दें कि पाकिस्तान विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 6 जून को डलास में सह मेजबान अमेरिका के खिलाफ मैच से करेगा। भारत और पाकिस्तान इससे पहले टी 20 विश्व कप में सात बार भिड़ चुके हैं- 2007 में फ़ाइनल सहित दो बार, 2012, 2014, 2016, 2021 और 2022 में एक-एक बार, भारत सभी मौकों पर जीत चुका है केवल 2021 में दुबई में भिड़ंत को छोड़कर, जहां भारत को पाकिस्तान से 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version