Home खेल IND vs NZ Live Score: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए टीम इंडिया...

IND vs NZ Live Score: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए टीम इंडिया को मिली 252 रनों की चुनौती

IND vs NZ zealand final

IND vs NZ, Champions Trophy 2025 Final : भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 251 रन बनाए। टीम इंडिया 252 रनों का लक्ष्य मिला है। न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन डेरिल मिशेल (63) ने बनाए। जबकि ब्रेसवेल ने 51 रनों की शानदार पारी खेली भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप ने दो-दो विकेट लिए। जबकि जडेजा-मोहम्मद शमी को 1-1 विकेट मिला।

IND vs NZ Live Score : न्यूजीलैंड ने किया एक बदलाव

न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। तेज गेंदबाज मैट हेनरी जगह नाथन स्मिथ को जगह मिली है। मैट हेनरी चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। जबकि भारतीय टीम बिना बदलाव के उतरी है। टीम इंडिया ने अब तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। उसने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। वहीं, न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। भारत ने पिछले सप्ताह न्यूजीलैंड को लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में 44 रनों से हराया था।

रोहित शर्मा ने टॉस हारने का बनाया रिकॉर्ड

बता दें कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा लगातार 12वीं बार टॉस हारे हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा वनडे में 11 टॉस हार चुके हैं। जारी टूर्नामेंट में भी वह एक बार भी टॉस नहीं जीत सके हैं। हालांकि उनकी टीम ने सभी मुकाबले जीते हैं। वहीं भारतीय टीम लगातार 14 बार टॉस हार चुकी है। जो अपने आप में एक रिकॉर्ड।

ये भी पढ़ेंः- IND vs NZ  : फाइनल में भारत के खिलाफ इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है न्यूजीलैंड

IND vs NZ, Champions Trophy 2025 Final : Playing XI

India Playing XI

शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

New Zealand Playing XI

​​रचिन रवींद्र, विल यंग, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, विलियम ओरोर्के, काइल जैमीसन।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version