Home खेल भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में बने कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड, सचिन से आगे निकले कोहली

भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में बने कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड, सचिन से आगे निकले कोहली

IND-vs-NZ-Semifinal-kohli-shami

IND vs NZ Semifinal: आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्व कप 2023 में विजयी रथ पर सवार भारतीय टीम सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर 12 साल बाद फाइनल में पहुंच गई है। बल्ले से जहां विराट कोहली और श्रेयश अय्यर भारत की जीत के हीरो रहे तो वहीं मोहम्मद शमी ने गेंद से जमकर कहर बरपाया। भारत के 397 रन के स्कोर का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड 48.5 ओवर में 327 रन पर ऑलआउट हो गई।

रोहित ने तोड़ा गांगुली का 20 साल पुराना रिकॉर्ड

भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले गए इस सेमीफाइनल मुकाबले में कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड बने। इस मैच जहां विराट कोहली ने वनडे में 50वां शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर के 49 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ तो वहीं रोहित शर्मा ने सौरव गांगुली के 20 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।

दरअसल वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 10 मैच जीते हैं और टीम एक भी मैच नहीं हारी है। जबकि 20 साल पहले 2003 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने सौरव गांगुली की कप्तानी में 9 मैच जीते थे। अब रोहित ने गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हालांकि वर्ल्ड कप के एक सीजन में सर्वाधिक जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है, जिन्होंने साल 2003 में 11 मैच जीते थे।

ये भी पढ़ें..IND vs NZ : कोहली-श्रेयस के तूफान के बाद शमी की सुनामी…12 साल बाद फाइनल में भारत

मुंबई के वानखेड़े में खेले गए सेमीफाइनल में खूब चौकों-छक्कों की बारिश हुई और कई बड़े रिकॉर्ड बने। इस मैच में कुल 30 छक्के लगे। वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच में इस तरह छक्कों की बारिश पहले कभी नहीं हुई। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो 2019 में इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मुकाले में कुल 33 छक्के लगे थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए विश्व कप मैच में 32 छक्के लगे थे।

वनडे में सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड

50-विराट कोहली
49 – सचिन तेंदुलकर
31 – रोहित शर्मा
30 – रिकी पोंटिंग
28 – सनथ जयसूर्या

विश्व कप में ज्यादा शतक

7 – रोहित शर्मा
6 – सचिन तेंदुलकर
6 – डेविड वॉर्नर
5 – रिकी पोंटिंग
5- कुमार संगकारा
5-विराट कोहली

वर्ल्ड कप के एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड

7/15 – ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) vs नामीबिया, 2003
7/20 – एंडी बिचेल (ऑस्ट्रेलिया) vs इंग्लैंड, 2003
7/33 – टिम साउदी (न्यूजीलैंड) vs इंग्लैंड, सेमीफाइनल, 2015
7/51 – विन्सटन डेविस (वेस्टइंडीज) vs ऑस्ट्रेलिया, 1983
7/57 – मोहम्मद शमी (भारत) vs न्यूजीलैंड, 2023

एक वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड

28 – रोहित शर्मा (2023)
26 – क्रिस गेल (2015)
24 – श्रेयस अय्यर (2023)
22 – ओएन मोर्गन (2019)
22 – ग्लेन मैक्सवेल (2023)
22 – डेरेल मिचेल (2023)

भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से रौंदा

मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 397 रन बनाए। रोहित शर्मा-गिल को जोड़ी ने टीम इंडिया को तूफानी शुरुआत दी। रोहित ने 29 गेंदों पर 47 रन बनाए जबकि शुभमन गिल ने 80 रनों की नाबाद पारी खेली। रोहित और गिल के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर और विराट कोहली ने जबरदस्त शतकीय पारी खेली।

कोहली ने 117 रन और श्रेयस अय्यर ने 105 रन बनाए। इन खिलाड़ियों की वजह से ही टीम इंडिया बड़े स्कोर तक पहुंच पाई। इसके बाद गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने कमाल करते हुए 7 विकेट झटके। शमी को उनके अच्छे खेल के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड दिया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version