रांचीः रांची के झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) मैदान में शुक्रवार को खेले गए टी-20 मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ भारत ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में दो-एक से बढ़त बना लिया है। टी-20 का तीसरा मैच कोलकाता में खेला जाएगा। शुक्रवार को जेएससीए में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 36 गेंदों पर 55 रन बनाए जिसमें पांच छक्के शामिल हैं।
ये भी पढ़ें..26 देशों की यात्रा करने वाले चाय के दुकान के मालिक का निधन
केएल राहुल ने 49 गेंदों पर 65 रनों की शानदार पारी खेली। इसके बाद वेंकटेश अय्यर और ऋषभ पंत ने 12-12 रन बनाए। पंच ने लास्ट में लगातार दो गेंदों पर छक्के लगा कर टीम को जीत दिलाई। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने चार ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट हासिल किया। इसके पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में छह विकेट खोकर 153 रन ही बना सकी।
न्यूजीलैंड ने भारत को मैच जीतने के लिए 154 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे भारत ने आसानी से हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड की ओर से मार्टिन गुप्टिल ने 15 गेंदों पर 31 रन बनाये, जिसमें दो छक्के शामिल हैं। जबकि डी माइकल ने 28 गेंदों पर 31 रन, मार्क चैपन 21 रन, टिम शिफट ने 15 गेंदों पर 13 रन बनाये। इसी तरह जिम्मी निसम ने तीन रन, ग्लेन फिलिप्स ने 34, मिशेल सैंटनर ने छह और एडम मिलने ने पांच रन बनाए। वहीं भारत के लिए अपना पहला मैच खेल रहे हर्षल पटेल (2/25) के शानदार गेंदबाजी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)