IND vs NZ Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का आखिरी मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम पहले ही दिन 235 रन पर ढेर हो गई। इसमें अहम भूमिका निभाई टीम इंडिया के अनुभवी रविद्र जडेजा ने, जिन्होंने कीवी बल्लेबाजों को खुले हाथों से आउट किया। इस प्रदर्शन के साथ जडेजा ने इशांत शर्मा और जहीर खान का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया और खास क्लब में शामिल हो गए हैं।
IND vs NZ Test: सुंदर ने झटके चार विकेट
भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने भी शानदार गेंदबाजी की और 4 विकेट लिए। तेज गेंदबाज आकाश दीप को एक सफलता मिली। भारतीय गेंदबाजों ने कीवी टीम पर शुरू से ही दबाव बनाए रखा और कोई बड़ी साझेदारी नहीं पनपने दी। सबसे ज्यादा 82 रन डेरिल मिशेल के बल्ले से निकले।
न्यूजीलैंड को पहले सेशन में पहला झटका डेवोन कॉनवे के रूप में लगा। आकाश दीप ने उन्हें LBW आउट किया। इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर ने कप्तान टॉम लाथन को बोल्ड कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। फिर सुंदर ने रचिन रवींद्र को भी बोल्ड कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। रवींद्र के आउट होने के बाद डेरिल मिशेल क्रीज पर आए और विल यंग के साथ बड़ी साझेदारी की। दोनों के बीच 87 रनों की साझेदारी हुई। रवींद्र जडेजा ने विल यंग को आउट कर इस जोड़ी को तोड़ा। यंग ने भी 71 रनों की अहम पारी खेली।
ये भी पढ़ेंः- IPL 2025 Retention : हेनरिक क्लासेन बने IPL इतिहास के सबसे महंगे रिटेन खिलाड़ी
भारतीय गेंदबाजों ने किया कमाल
रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया इस सीरीज के दो मैच पहले ही हार चुकी है और सीरीज हार चुकी है। अब भारत के पास अपनी इज्जत बचाने का आखिरी मौका है। वहीं, न्यूजीलैंड इस मैच को भी जीतकर पहली बार भारत में क्लीन स्वीप करना चाहेगा। पिछले मैच में भारतीय गेंदबाजों ने अपना काम कर दिया है, अब बारी बल्लेबाजों की है। भारत ने कीवी टीम को महज 65.4 ओवर में ही हरा दिया। देखा जाए तो पिछले दो मैचों में खराब बल्लेबाजी के कारण भारत को हार का सामना करना पड़ा है।
गेंदबाजी पर नजर डालें तो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने क्रमश: 6 और 5 ओवर फेंके। रवींद्र जडेजा ने 22 ओवर फेंके, सुंदर ने 18.4 ओवर फेंके और उन्होंने न्यूजीलैंड का आखिरी विकेट भी लिया। रविचंद्रन अश्विन ने 14 ओवर फेंके और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। भारत को पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाना होगा, ताकि न्यूजीलैंड पर दबाव बनाया जा सके। भारत के पास यह मैच जीतने के कई मौके हैं। वानखेड़े की पिच वैसे भी भारतीय बल्लेबाजों के लिए अच्छी रही है। रोहित शर्मा से बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)