खेल Featured टॉप न्यूज़

IND VS NZ : रहाणे-जडेजा मुंबई टेस्ट से बाहर, मैच से ठीक पहले BCCI ने बताई वजह

Christchurch: India's Ravindra Jadeja celebrates the wicket of Colin de Grandhomme on Day 2 of the 2nd Test match between India and New Zealand at Hagley Oval in Christchurch, New Zealand on on March 1, 2020. (Photo: Surjeet Yadav/IANS)

मुंबईः भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। हालांकि गीले मैदान की वजह से सुबह 11:30 बजे टॉस होगा जबकि दोपहर 12 बजे पहली गेंद डाली जाएगी। वहीं मैच से पहले भारतीय टीम को तीन बड़े झटके लगे हैं। टीम के स्टार तेज गेंदबाज इशांत शर्मा, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और पहले टेस्ट के कप्तान अजिंक्य रहाणे चोट की वजह से मैच से बाहर हो गए हैं। जबकि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भी आज का मैच नहीं खेल रहें हैं। बीसीसीआई द्वारा आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जारी किए गए अपडेट में बताया गया कि तीनों ही खिलाड़ी कानपुर टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे और मैच में उतरने के लिए फिट नहीं हैं।

बीसीसीआई ने एक में कहा बयान, " के कानपुर में पहले टेस्ट मैच के अंतिम दिन तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के बायीं छोटी उंगली में चोट लग गई थी। वह इस तरह मुंबई में दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए। बीसीसीआई मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर निगरानी रख रही है। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को कानपुर में पहले टेस्ट मैच के दौरान दाहिने हाथ में चोट लग गई थी। स्कैन के बाद, उनके अग्रभाग में सूजन का पता चला था। उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है और इस तरह वह भी मुंबई में दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं।"

बीसीसीआई ने आगे कहा, "कानपुर में पहले टेस्ट मैच के अंतिम दिन क्षेत्ररक्षण के दौरान अजिंक्य रहाणे के बाएं हैमस्ट्रिंग में मामूली खिंचाव था। चूंकि वह पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है, इसलिए उन्हें भी मुंबई में दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है। बीसीसीआई मेडिकल टीम उनकी प्रगति की बारीकी से निगरानी करेगी।"

ये भी पढ़ें..37 साल बाद भी खत्म नहीं हो रहे गैस त्रासदी के दुष्प्रभाव

टॉम लाथम करेंगे टीम की अगुवाई,विलियसन बाहर

बता दें कि पहला टेस्ट में टीम इंडिया जीत के करीब पहुंच गई थी, लेकिन न्यूजीलैंड ने ड्रॉ करा दिया था। ऐसे में भारतीय टीम कोहली के आने से और मजबूत होगी। जबकि कप्तान केन विलियमसन के दूसरे टेस्ट से बाहर होने पर न्यूजीलैंड टीम की दिक्कतें अब और बढ़ जाएंगी। न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टेड ने आधिकारिक वीडियो जारी कर इस बात की पुष्टि की और केन के बाहर होने की सूचना दी। विलियमसन की गैरमौजूदगी में टॉम लाथम टीम की अगुवाई करेंगे। हालांकि इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि केन की जगह टीम में किस खिलाड़ी को जगह मिलेगी।

https://twitter.com/BCCI/status/1466617870364807171?s=20

आज के मैच की बात करें तो मुंबई में पिछले दो दिन में हुई बारिश की वजह से वानखेड़े का मैदान गीला है और इस वजह से टॉस में देरी हुई है। सुबह 9:30 बजे अंपायरों ने पिच का मुआयना किया और 10:30 बजे दोबारा से मुआयना करने की जानकारी दी है। 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)