Home खेल IND vs NZ: रचिन रविंद्र के शतक से बैकफुट पर टीम इंडिया,...

IND vs NZ: रचिन रविंद्र के शतक से बैकफुट पर टीम इंडिया, न्यूजीलैंड ने बनाई 356 रनों की बढ़त

IND-vs-NZ-Rachin-Ravindra

IND vs NZ, 1st Test day 3: न्यूजीलैंड युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र के शानदार शतक की मदद से कीवी टीम ने पहली पारी में 402 रन बनाए हैं। रविंद्र ने भारतीय गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 157 गेंदों पर चार छक्के और 13 चौकों की मदद से 134 रन बनाए। भारत अपनी पहली पारी में 46 रन पर ऑलआउट हो गया था। ऐसे में कीवी टीम को 356 रनों की बढ़त मिल गई है। यहां से भारतीय टीम का जीतना लगभग नामुमकिन है।

IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने तेजी से बनाए रन

न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को तीन विकेट पर 180 रन से आगे खेलना शुरू किया और 222 रन जोड़ने में बाकी बचे सात विकेट गंवा दिए। टीम को पहला झटका डेरिल मिशेल के रूप में लगा। उन्हें 18 के निजी स्कोर पर मोहम्मद सिराज ने आउट किया। इसके बाद टॉम ब्लंडेल को जसप्रीत बुमराह ने जमने नहीं दिया और पांच के स्कोर पर स्लिप में कैच करा दिया। न्यूजीलैंड को छठा झटका 223 के स्कोर पर लगा।

रविंद्र और साउथी ने आठवें विकेट के लिए जोड़े 137 रन

सात विकेट गिरने के बाद रविंद्र को बस सहारे की जरूरत थी और टिम साउथी ने उनका बखूबी साथ दिया। दोनों ने जबरदस्त शतकीय साझेदारी की और आठवें विकेट के लिए 137 रन जोड़े। दोनों ने तेजी से रन बनाए और भारतीय गेंदबाजों की धुनाई की। हालांकि लंच के बाद भारत ने कीवी टीम को आठवां झटका दे दिया है। सिराज ने टिम साउथी को अपना शिकार बनाया। वह 65 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

ये भी पढ़ेंः- ऑस्ट्रेलिया को हराकर द.अफ्रीका ने किया बड़ा उलटफेर, महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में मारी एंट्री

इसके बाद रचिन रविंद्र ने लंबे शॉट लगाने शुरू किए। वह आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए। उन्हें कुलदीप यादव ने सब्सटीट्यूट विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराया।  इसी के साथ ही न्यूजीलैंड की पहली पारी 402 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं, मोहम्मद सिराज को दो विकेट मिले। जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन ने एक-एक विकेट लिया।

रचिन रविंद्र ने रचा इतिहास

बता दें कि रचिन रविंद्र बेंगलुरु के मैदान पर दो शतक लगाने वाले सिर्फ़ पांचवें विदेशी खिलाड़ी हैं। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क, एडम गिलक्रिस्ट, रिकी पोंटिंग और न्यूज़ीलैंड के रॉस टेलर ही यह उपलब्धि हासिल कर पाए हैं। 24 वर्षीय यह युवा सितारा अब इस क्लब में शामिल हो गया है। 2012 में रॉस टेलर ने बेंगलुरु में 113 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद यह पहला मौक़ा है जब न्यूज़ीलैंड के किसी बल्लेबाज़ ने भारत में शतक लगाया है। टेलर ने भी बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में शतक लगाया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version