
बमिर्ंघमः भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एजबेस्टन टेस्ट मैच के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने अपने बैटिंग से ऐसा गदर मचाया की हर को हैरान रह गया। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन जड़ दिए, इनमें से 29 रन तो कप्तान बुमराह के बैट से निकले। जबकि बाकी के छह रन अतिरिक्त के खाते में गए। दरअसल रोहित शर्मा की जगह कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की ऐसी धुनाई कि जिसे वह कभी नहीं भूल पाएंगे।
ये भी पढ़ें..एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के देशी अवतार ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका
बुमराह के अंदर घुस गई युवराज की आत्मा
बता दें कि भारत की बल्लेबाजी के दौरान 84वें ओवर में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड गेंदबाजी के लिए आए। ब्रॉड के इस ओवर में बुमराह ने 35 रन ठोक दिए। इसी के साथ ही स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे महंगा ओवर फेंका। बुमराह की रिकॉर्डतोड़ बैटिंग से क्रिकेट जगत हैरान हो गया है। ऐसा लगा कि जसप्रीत बुमराह के अंदर युवराज सिंह की आत्मा घुस गई। बता दें कि इससे पहले साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत के बल्लेबाज युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 36 रन जड़ दिए थे। जसप्रीत बुमराह के इस कमाल से सोशल मीडिया पर कमाल के रिएक्शन आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
टीम इंडिया के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने जसप्रीत बुमराह की ताबड़तोड़ बैटिंग देखकर युवराज सिंह से तुलना करते हुए एक ऐसा ट्वीट किया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ये क्या… युवी या बुमराह? 2007 टी20 वर्ल्ड कप की याद दिला दी।’ वहीं सोशल मीडिया पर कई मीम्स भी बन रहे हैं, जहां युवराज सिंह के 2007 में किए गए कमाल की तस्वीर दिखाई गई है। तो वहीं और दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह का धमाल दिखाया गया है और सामने 15 साल पुराने स्टुअर्ट ब्रॉड हैं।
टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सर्वाधिक रन
35 जसप्रीत बुमराह vs स्टुअर्ट ब्रॉड बर्मिंघम 2022
28 ब्रायन लारा vs रोबिन पीटरसन जोहान्सबर्ग 2003
28 जॉर्ज बेली ऑफ vs जेम्स एंडरसन पर्थ 2013
28 केशव महाराज vs जो रूट पोर्ट एलिजाबेथ 2020
गौरतलब है कि एजबेस्टन में पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण अधिकांश समय प्रभावित रहा, हालांकि कप्तान जसप्रीत बुमराह ने अपने हरफनमौला प्रयास से चमक बिखेरी। स्टंप तक, पहली पारी में 416 रनों के बाद भारत ने 27 ओवर में इंग्लैंड को 84/5 तक के स्कोर पर पहुंचा दिया और मेजबान टीम 332 रनों से पीछे है। बुमराह ने 16 गेंदों पर नाबाद 31 रनों की पारी खेली।
इसके अलावा गेंद के साथ, बुमराह शीर्ष क्रम में आए, जिसमें नो-बॉल के बाद अतिरिक्त डिलीवरी पर दो बार विकेट लेना शामिल था और मोहम्मद सिराज के साथ-साथ मोहम्मद शमी ने भारत को शीर्ष पर पहुंचाने के लिए अंतिम सत्र में एक-एक विकेट लिया। इससे पहले, 338/7 से शुरू होकर, शमी ने मैथ्यू पॉट्स की छोटी गेंदों पर बैक-टू-बैक बाउंड्री के साथ शुरूआत की। इस दौरान जडेजा अपना शतक पूरा किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)