Home खेल पंत के बाद जडेजा ने भी जड़ा शतक, खुशी से झूम उठे...

पंत के बाद जडेजा ने भी जड़ा शतक, खुशी से झूम उठे कोहली, भारत ने पहली पारी में बनाए 416 रन

एजबेस्टनः भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में पुनर्निधारित पांचवां टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारत की पहली पारी खत्म हो चुकी है। दूसरे दिन भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाए हैं। भारतीय टीम की ओर से ऋषभ पंत और रविन्द्र जडेजा ने शानदार शतकीय पारियां खेलीं। पंत ने 111 गेंदों में ताबड़तोड़ 146 रन और जडेजा ने 194 गेंदों में 104 बनाए। इंग्लैंड की ओर से अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 5 विकेट लिए।

ये भी पढ़ें..सिर में दर्द है तो हो जाएं सतर्क, इस बीमारी का हो सकता है संकेत

मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद जडेजा अपना शतक पूरा किया। जडेजा ने 183 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इस दौरान सर जडेजा ने 13 चौके लगाए। जडेजा के शतक पर विराट कोहली काफी खुश नजर आए। कोहली ने तालियां बजाकर जडेजा की हौसला अफजाई की। उनका यह रिएक्शन अब तेजी से वायरल हो रहा है। पहली पारी में विराट ने 19 गेंदों पर 11 रन बनाए थे। वहीं जडेजा 194 गेंदों पर 104 रन बनाकर आउट हुए।

बता दें कि मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीता था और भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया था। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 27 रन के स्कोर पर ही भारत को शुभमन गिल के रूप में पहला झटका लगा। गिल 17 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद भारत ने 98 रन तक पांच विकेट गवां दिए। चेतेश्वर पुजारा 13 रन, हनुमा विहारी 20 रन, विराट कोहली 11 रन और श्रेयस अय्यर 15 रन बनाकर आउट हुए।

संकट में दिख रही भारतीय टीम को यहां से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने संभाला। दोनों ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए छठे विकेट के लिए 222 रन की साझेदारी निभाई। पंत ने इस दौरान टेस्ट करियर का पांचवां शतक लगाया। पंत 111 गेंदों पर 146 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि तब तक पंत भारतीय टीम को 300 के पार पहुंचा चुके थे। पंत के आउट होने के बाद जडेजा ने मोर्चा संभाला और पारी को आगे बढ़ाया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने सात विकेट पर 338 रन बना लिए थे।

दूसरे दिन रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। इस बीच रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में अपना तीसरा शतक पूरा किया। मोहम्मद शमी के रूप में भारत का आठवां विकेट गिरा। शमी ने 16 रन बनाए। इसके बाद जडेजा भी शतक लगाने के बाद आउट हो गए। जडेजा ने 194 गेंद पर 13 चौकों की मदद से 104 रन बनाए। जडेजा के बाद कप्तान जसप्रीत बुमराह ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में ही 35 रन बना डाले और टीम के स्कोर को 400 के पार पहुंचा दिया। अंत में भारत की पहली पारी 416 रन पर समाप्त हुई।

इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने पांच विकेट, मैटी पॉट्स ने 2, बेन स्टोक्स, स्टुअर्ड ब्रॉड और जो रूट ने एक-एक विकेट लिया। उल्लेखनीय है कि 2021 के अगस्त-सितंबर माह में भारतीय टीम इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही थी। तब पांचवां मुकाबला कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दिया गया था। अब पुनर्निधारित पांचवां टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारत सीरीज में 2-1 से आगे है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version