बर्मिंघमः रवींद्र जडेजा की दमदार पारी के बाद शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में इंग्लैंड को 49 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। जडेजा की पारी (29 गेंद पर नाबाद 46) के दम पर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद 20 ओवरों में 170/8 का अच्छा स्कोर बनाया। वहीं लक्ष्य लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 17 ओवर में 121 रन पर सिमट गई। भुवनेश्वर ने तीन विकेट झटके।
ये भी पढ़ें..पायल के हुए संग्राम, ताजनगरी में सात फेरे लेकर विवाह बंधन में बंधे
भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल की घातक गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाजों की एक न चली। भुवी के अलावा बुमराह और चहल को दो-दो विकेट मिले। तीन विकेट लेने वाले भुवनेश्वर को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दिया गया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। भारत ने इंग्लैंड में लगातार चौथी टी-20 सीरीज में जीत हासिल की। इससे पहले उसने 2021 में 3-2, 2018 में 2-1 और 2017 में 2-1 से सीरीज को अपने नाम किया था। भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा टी-20 रविवार को नॉटिंघम में खेला जाएगा।
इससे पहले जडेजा ने एक बार फिर 46 रनों की शानदार पारी खेली। जडेजा के अलावा, रोहित शर्मा (20 बॉल में 31) और ऋषभ पंत (15 बॉल में 26) भारत के लिए अन्य मुख्य स्कोरर थे। इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन (4-27) और रिचर्ड ग्लीसन (3-15) ने विकेट लिया। जवाब में इंग्लैंड नियमित अंतराल पर विकेट गंवाता रहा और कभी भी जीत के लक्ष्य का पीछा करने की दौड़ में नहीं लगा। अंत में इंग्लैंड की टीम 17 ओवर में 121 रन पर ऑल आउट हो गई। मोईन अली (21 बॉल पर 35) और डेविड विली (22 बॉल पर नाबाद 33) उनके लिए अन्य मुख्य स्कोरर रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)