Home खेल Ind vs Eng 2nd ODI: भारत ने इंग्लैंड को दूसरे वनडे में...

Ind vs Eng 2nd ODI: भारत ने इंग्लैंड को दूसरे वनडे में हराकर जीती सीरीज, रोहित शर्मा ने जड़ा शतक

Ind-vs-Eng-Rohit-Sharma-century

Ind vs Eng 2nd ODI: रोहित शर्मा के शानदार शतक के दम पर भारत ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। सीरीज का आखिरी मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाना है। लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे रोहित शर्मा ने बाराबती स्टेडियम में 90 गेंदों पर 119 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के लगाए।

गिल और श्रेयस अय्यर ने भी खेली शानदार पारी

रोहित के अलावा शुभमन गिल ने 60, श्रेयस अय्यर ने 44 और अक्षर पटेल ने 41 रन बनाए। वहीं इंग्लैंड की ओर से जेमी ओवरटन ने दो विकेट चटकाए। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 304 रनों पर ऑलआउट हो गई और भारत को जीत के लिए 305 रनों का लक्ष्य दिया।

ये भी पढ़ेंः- Ind vs Eng 2nd ODI: वरुण चक्रवर्ती का डेब्यू, विराट की वापसी, जानें कौन हुआ बाहर

जडेजा ने झटके तीन विकेट

इंग्लैंड की ओर से जो रूट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, जिन्होंने 69 रन बनाए। उनके अलावा बेन डकेट ने 65, लियाम लिविंगस्टोन ने 41 और हैरी ब्रूक ने 31 रन बनाए। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 35 रन देकर 3 विकेट लिए। इंग्लैंड की शुरुआत एक बार फिर अच्छी रही, लेकिन स्पिनरों के आते ही इंग्लैंड की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। जडेजा के अलावा वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या को 1-1 सफलता मिली है।

IND vs ENG Playing 11

IND Playing 11: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।

ENG Playing 11: फिल साल्ट, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जो रूट, जोस बटलर, मार्क वुड, गस एटकिंसन, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version