Wednesday, October 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
HomeखेलIND vs BAN: कानपुर में भारत को मिली ऐतिहासिक जीत, बांग्लादेश को...

IND vs BAN: कानपुर में भारत को मिली ऐतिहासिक जीत, बांग्लादेश को हराकर 2-0 से किया सीरीज पर कब्जा

IND vs BAN 2nd Test Day 5 Highlights: भारत-बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडिम में दो मैचों की सीरीज के दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच में खेला गया। इस मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने बांग्लादेश पर 7 विकेट से जीत हासिल की, जो किसी चमत्कारिक जीत से कम नहीं थी। वो भी तब जब मैच के दो दिन बारिश के कारण खराब रहे और पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का खेल हो सका।

IND vs BAN Scorecard: भारत को मिला था 95 रनों का लक्ष्य 

इसी के साथ ही भारत ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया। यह भारत की घरेलू मैदान पर 18वीं सीरीज जीत है। बांग्लादेश ने भारत को 95 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे भारत ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की दूसरी पारी में जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने 51 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि कोहली (Virat kohli) ने 29 रन बनाकर नाबाद रहे। यशस्वी जायसवाल ने दोनों पारियों में अर्धशतक जड़े।

दरअसल दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती बांग्लादेश के 8 विकेट चटकाने की थी। भारत के लिए यह काम जसप्रीत बुमराह (3), रवींद्र जडेजा (3), अश्विन (3) और आकाशदीप (1) ने किया। भारत ने दिन के पहले सत्र में बांग्लादेश की टीम 146 रन पर आउट हो गई। इस तरह भारत को जीत के लिए 95 रन का लक्ष्य मिला, जिसे रोहित एंड कंपनी ने 17.2 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

ये भी पढ़ेंः- IND vs BAN Live Score: टीम इंडिया को मिला 95 रन का लक्ष्य, बांग्लादेश की दूसरी पारी 146 रन पर सिमटी

दूसरी पारी में बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने किया सरेंडर

वहीं पांचवें दिन भारत ने बांग्लादेश की दूसरी पारी 146 रन पर समेट दी। बांग्लादेश की दूसरी पारी की शुरुआत खराब रही। दूसरी पारी में बांग्लादेश के लिए केवल शादमान इस्लाम और मुश्फिकुर रहीम ही कुछ टिक कर खेल सके। शादमान ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 50 रन बनाए, जबकि मुश्फिकुर ने 37 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टीक नहीं सका। बांग्लादेश के नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 146 रन पर सिमट गई। दूसरी पारी में अश्विन, जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने तीन-तीन विकेट लिए।

भारत ने पहली पारी 285 रन पर की घोषित

इससे पहले भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में धमाकेदार शुरुआत की। कप्तान रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर पहले तीन ओवर में 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया। भारतीय टीम का पहला विकेट चौथे ओवर में 55 के स्कोर पर गिरा। कप्तान रोहित 11 गेंदों में एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 23 रन बनाकर आउट हुए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें