IND vs BAN Test Highlights : भारत ने यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच बांग्लादेश को 280 रनों से रौंदकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत द्वारा मिले 515 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरे बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने काफी संघर्ष किया लेकिन सिर्फ 234 रन ही बना सके। बांग्लादेश के लिए कप्तान शांतो ने अकेले संघर्ष किया। शांतो ने 82 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को हार से नहीं बचा पाए।
IND vs BAN Test Live Score: अश्विन ने झटके 6 विकेट
भारत की जीत के हीरो रहे रविचंद्रन अश्विन ने 6 विकेट लिए। जबकि रविंद्र जडेजा ने तीन विकेट झटके। अश्विन ने पहली पारी में शानदार शतक भी लगाया था। इस मैच में अश्विन ने 37वीं बार टेस्ट मैच की एक पारी में 5 विकेट लिए। मैच के चौथे दिन बांग्लादेश की टीम ने चार विकेट पर 158 रन बनाए थे।
पहले घंटे में बांग्लादेश ने कोई विकेट नहीं खोया, लेकिन ड्रिंक्स ब्रेक के बाद गेंदबाजी करने आए अश्विन ने कहर बरपाया और बांग्लादेश की पारी को सिर्फ 234 रनों पर समेट दिया। भारतीय टीम ने एक देश के खिलाफ लगातार छह टेस्ट मैच जीतने का रिकॉर्ड भी बना लिया है। इस मैच में रविचंद्रन अश्विन ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।
रविचंद्रन अश्विन के नाम हुए कई रिकॉर्ड
5 विकेट लेने वाले अश्विन सबसे उम्रदराज भारतीय खिलाड़ी हैं।
अश्विन ने भारत में किसी एशियाई टीम के खिलाफ 5 विकेट लिए हैं।
अश्विन का यह 37वां पांच विकेट हॉल है, इस मामले में उन्होंने शेन वॉर्न की बराबरी कर ली है।
एक मैच में शतक लगाने और पांच विकेट लेने वाले खिलाड़ी
05 – इयान बॉथम
04 – आर अश्विन
02 – गैरी सोबर्स / जैक्स कैलिस / मुश्ताक मोहम्मद / शाकिब अल हसन / रवींद्र जडेजा
IND vs BAN Test Live Score: गिल-पंत का शतक
इससे पहले भारत ने कल चार विकेट पर 287 रन पर पारी घोषित की थी। इससे भारत के पास कुल 514 रन की बढ़त हो गई जिससे बांग्लादेश को 515 रन का दुरूह लक्ष्य मिला। दूसरी पारी में शुभमन गिल और पंत ने शानदार शतक जड़े। पंत ने जहां 109 रनों की तूफानी पारी खेली, वहीं शुभमन गिल 119 रन बनाकर नाबाद लौटे। गिल 176 गेंदों पर 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 119 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि केएल राहुल 19 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 22 रन बनाकर नाबाद रहे।
That's a FIFER for @ashwinravi99 👏👏
And what a Test match he's had 🫡
His 37th five-wicket haul in Test cricket.
Live – https://t.co/jV4wK7BgV2…… #INDvBAN @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/nnLlSuI80U
— BCCI (@BCCI) September 22, 2024
भारत ने पहली पारी में बनाए थे 376 रन
भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 376 रन बनाए थे। इसके बाद बांग्लादेश की पहली पारी 149 रनों पर सिमट गई। भारतीय टीम को 227 रनों की बढ़त मिली। अब दूसरी पारी में भारत ने 4 विकेट पर 287 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और बांग्लादेश को 515 रनों का लक्ष्य दिया। दूसरी पारी में बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने 2, तस्कीन अहमद और नाहिद राणा ने 1-1 विकेट लिया।
ये भी पढ़ेंः- Ind vs Ban 1st Test: कोहली की खराब फॉर्म जारी , साल 2024 में नहीं चल रहा विराट का बल्ला
149 रनों पर सिमटी बांग्लादेश की पहली पारी
इससे पहले, बांग्लादेश की पहली पारी 149 रन पर समाप्त हुई। बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मात्र 40 रन के स्कोर पर शादमान इस्लाम 02 रन, जाकिर हसन 03 रन, कप्तान नजमुल हसन शांतो 20 रन, मुशफिकुर रहीम 08 रन और मोमिनुल खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। इसके बाद शाकिब अल हसन और लिटन दास ने छठे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की और टीम का स्कोर 91 रन तक पहुंचाया।
इसके बाद रवींद्र जडेजा ने लिटन दास और फिर शाकिब को पवेलियन भेजकर बांग्लादेश को गहरे संकट में डाल दिया। लिटन ने 22 और शाकिब ने 32 रन बनाए। इन दोनों के बाद बांग्लादेश की पारी जल्द ही 149 रन पर सिमट गई। मेहदी हसन मिराज 27 रन बनाकर नाबाद रहे। तस्कीन अहमद और नाहिद राणा ने 11-11 रनों का योगदान दिया। भारतीय टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 4, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए।