Home खेल IND vs BAN 1st T20: बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी टीम इंडिया की...

IND vs BAN 1st T20: बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी टीम इंडिया की नई ओपनिंग जोड़ी

india-vs-bangladesh-1st-t20

IND vs BAN 1st T20: टेस्ट के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरु होने वाली। दोनों टीमों के बीच पहला मुकालबा मैच 6 अक्टूबर को खेला जाएगा। बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 में टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है। भारत ने हाल में ही बांग्लादेश को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में हराया।

बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल जैसे मुख्य ओपनर इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत की नई ओपनिंग जोड़ी नजर आएगी। अभिषेक शर्मा टीम इंडिया के लिए पारी का आगाज करेंगे, लेकिन उनका जोड़ीदार कौन होगा, यह देखना बाकी है।

कौन होगा अभिषेक ओपनिंग जोड़ीदार ?

दरअसल अभिषेक का नाम बतौर ओपनर पक्का है, वे विस्फोटक बल्लेबाजी करने में माहिर हैं और तूफानी छक्कों से विरोधियों के होश उड़ा देते हैं। अभिषेक शर्मा ने भारत के लिए अब तक 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 31 की औसत से 124 रन बनाए हैं। माना जा रहा है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव ओपनिंग में अभिषेक शर्मा के साथी ओपनर के तौर पर संजू सैमसन को चुन सकते हैं। सैमसन को आईपीएल में ओपनिंग का अनुभव है।

ये भी पढ़ेंः- Women’s T20 World Cup: न्यूजीलैंड के खिलाफ आज से अपने अभियान की शुरुआत करेगी टीम इंडिया

कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

गौरतलब है कि संजू सैमसन ऐसे खिलाड़ी हैं, जो लगातार टीम इंडिया से अंदर-बाहर होते रहते हैं, लेकिन काफी अनुभवी हैं। उन्होंने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम (IPL Rajasthan Royals Team) के लिए काफी ओपनिंग की है। संजू सैमसन को टी20 फॉर्मेट में ओपनिंग करने का अनुभव है।

ऐसे में माना जा रहा है कि अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और संजू सैमसन (Sanju Samson) पहले T20 match में भारत की ओपनिंग जोड़ी हो सकते हैं। टी20 सीरीज में भारत के पास कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, जिन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है। तीन मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया की नजरें जीत के साथ शुरुआत करने पर होंगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version