Home खेल IND vs AUS 3rd Test Macth: हरभजन के थ्री-इन-वन फॉर्मूले से गाबा...

IND vs AUS 3rd Test Macth: हरभजन के थ्री-इन-वन फॉर्मूले से गाबा फतह करेगी टीम इंडिया

IND vs AUS 3rd Test

IND vs AUS 3rd Test Macth, Harbhajan Singh : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs AUS Test Macth) फिलहाल 1-1 से बराबर है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का तीसरा मैच शनिवार (14 दिसंबर) से ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में शुरू होगा। वहीं भारत को गाबा फतह करने के टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ( Harbhajan Singh ) ने थ्री-इन-वन फॉर्मूला दिया है। भज्जी ने कहा कि अगर भारतीय टीम एक ही मैच में उनकी तीनों सलाह मान ले तो जीत पक्की है।

IND vs AUS 3rd Test Macth: हरभजन सिंह ने भारत को दी सलाह

बता दें कि भारत ने पर्थ टेस्ट 295 रन से जीता था जबकि एडिलेड में उसे 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। हरभजन ( Harbhajan Singh ) ने पर कहा, “अगर हम इसे तीन मैचों की सीरीज के रूप में देखें, तो भारत को इनमें से दो मैच जीतने होंगे। मुझे लगता है कि उनके सबसे अच्छे मौके सिडनी और मेलबर्न में होंगे।

वैसे भी, अगर आप गाबा में अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलते हैं और वहां जीतते हैं, तो आप मेलबर्न या सिडनी में से एक मैच जरूर जीतेंगे।” पहले दो टेस्ट (IND vs AUS Test) में बराबरी से पता चलता है कि दोनों टीमों में वापसी करने की क्षमता है। ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की है, अब शायद भारत की बारी है।”

IND vs AUS 3rd Test Macth: हरभजन सिंह का थ्री-इन-वन फॉर्मूला

Harbhajan Singh ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, “पहली और सबसे अहम बात यह है कि भारत को अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। एडिलेड (IND vs AUS Test ) में बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही। कोई साझेदारी नहीं हुई। 30-40 रन की छोटी-छोटी साझेदारियां करें, फिर उसके बाद मौका मिले तो लंबी साझेदारी करें। हमने पर्थ में ऐसी साझेदारी देखी। उस एक साझेदारी ने मैच जिताया। गाबा में पहली पारी में 300-350 रन बनाना सुनिश्चित करें।”

IND vs AUS 3rd Test Macth: गेंदबाजी में बेहतर प्लानिंग होनी चाहिए

दिग्गज स्पिनर ( Harbhajan Singh ) ने जो दूसरा पहलू बताया वो ये कि गेंदबाजी में बेहतर प्लानिंग होनी चाहिए। उनके मुताबिक, ट्रैविस हेड ने सिरदर्द दिया है। हरभजन ( Harbhajan Singh ) ने कहा, “हमने देखा है कि हेड पॉइंट और कवर एरिया में रन बनाना पसंद करते हैं, इसलिए हमें उन्हें सीधे बल्ले से खेलने से रोकना चाहिए। गेंद को थोड़ा ऊपर उछालना चाहिए और उसे लेग साइड में खेलने की कोशिश करनी चाहिए। मैं गेंदबाजों से बाउंसर फेंकने का भी आग्रह करता हूं क्योंकि हेड बाउंसर के खिलाफ अच्छा नहीं खेलते हैं।”

ये भी पढ़ेंः- IND vs AUS 3rd Test: गाबा टेस्ट पर संकट के बादल ? 

IND vs AUS 3rd Test Macth: हर्षित राणा को बाहर कर देना चाहिए

हरभजन सिंह ( Harbhajan Singh ) ने कहा है कि तेज गेंदबाज हर्षित राणा का प्लेइंग इलेवन से बाहर कर देना चाहिए। एडिलेड टेस्ट (IND vs AUS 2nd Test Macth) में हर्षित राणा काफी महंगे साबित हुए और कोई विकेट नहीं ले पाए। उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं कि हर्षित राणा की जगह प्रसिद्ध कृष्णा या आकाशदीप को मौका मिले। मैं ये नहीं कह रहा हूं कि हर्षित ने खराब प्रदर्शन किया है, लेकिन ब्रिसबेन की पिच में काफी उछाल है और तेज गेंदबाज वहां काफी विकेट ले सकते हैं। मेरा मानना ​​है कि प्रसिद्ध कृष्णा में वो उछाल है और वो ब्रिसबेन में घातक साबित हो सकते हैं।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version