Home खेल IND vs AUS 3rd Day: भारत की अच्छी शुरुआत, गिल का अर्धशतक,...

IND vs AUS 3rd Day: भारत की अच्छी शुरुआत, गिल का अर्धशतक, लंच तक भारत का स्कोर – 129/1

ind vs aus-ahemdabad-test-3rd day-lunch-gill

अहमदाबादः भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच तक टीम इंडिया ने 1 विकेट पर 129 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में अच्छी शुरुआत की है। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 65 और चेतेश्वर पुजारा 20 रन बनाकर खेल रहे है। इससे पहले भारत को कप्तान रोहित शर्मा और गिल ने शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़े।

हालांकि रोहित शर्मा को आउट कर मैथ्यू कुहनेमन ने यह साझेदारी तोड़ी। रोहित ने अपनी 35 रनों की पारी 3 चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान के आउट होने के बाद उतरे पुजारा ने गिल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। इस बीच गिल स्टॉर्क की गेंद पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं पुजारा भी लय में दिख रहे है। गिल और पुराजा के बीच दूसरे विकेट के लिए अब तक 55 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

ये भी पढ़ें..Tihar Jail: कैदी के पास से मिला सर्जिकल ब्लेड, मोबाइल, ड्रग्स सहित प्रतिबंधित सामानों का जखीरा

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन के शतकों की बदौलत अपनी पहली पारी में 480 रन बनाए। ख्वाजा ने 180 और ग्रीन ने 114 रन बनाए। इन दोनों के अलावा टॉड मर्फी ने 41, स्टीव स्मिथ ने 38, ट्रेविस हेड ने 32 और नाथन लायन ने 34 रन बनाए। भारत के लिए सबसे ज्यादा रविचंद्रन अश्विन ने 6, मोहम्मद शमी ने दो और जडेजा व अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट मिला।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version