Home खेल IND vs AUS: भारत के नाम रहा पहला दिन, मुश्किल में ऑस्‍ट्रेलिया,...

IND vs AUS: भारत के नाम रहा पहला दिन, मुश्किल में ऑस्‍ट्रेलिया, जडेजा ने की दमदार वापसी

ind-vs-aus

नागपुरः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जा रहा है। पहला दिन भारत के लिए शानदार रहा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को भारत ने 177 रनों पर ढेर कर दिया। वहीं दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 24 ओवर में एक विकेट खोकर 77 रन बना लिए है। कप्तान रोहित शर्मा (56) और आर अश्विन (0) नाबाद लौटे। वहीं चोट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट झटके। इस पिच पर जहां एक ओर भारतीय गेंदबाज असरदार दिख रहे थे। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज विकेट लेने के लिए संघर्ष करते नजर आए।

ये भी पढ़ें..Earthquake: तुर्किये-सीरिया में भूकंप से मौतों का आंकड़ा 16 हजार के पार, बदली नदियों की दिशा

भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए चौके-छक्के नजर आए। कप्तान रोहित ने 66 रनों में अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन दिन के बचे कुछ ओवरों से पहले टॉड मर्फी ने राहुल (20) को अपना पहला टेस्ट शिकार बनाया। जिससे भारत को 76 रन पर पहला झटका लगा। इसके बाद, दिन का खेल खत्म होने तक रोहित 56 और नाइट वाचमैन आर अश्विन (0) क्रीज पर मौजूद रहे। भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 100 रन पीछे है।

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम को भारत ने शुरूआती झटके दिए, क्योंकि सिराज ने उस्तान ख्याजा (1) और शमी ने डेविड वॉर्नर (1) को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद, मार्नस लाबुशेन और स्टीवन स्मिथ ने 202 गेंदों में 82 रन ही साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति पर ले जाने की कोशिश की। लेकिन 36वें ओवर में जडेजा ने (लाबुशेन 49, मैट रेनशॉ 0) लगातार दो विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बैक फुट पर ढकेल दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 84 रनों पर ही चार विकेट खो दिए। जैसे तैसे स्मिथ ने टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। लेकिन जडेजा ने उन्हे भी 37 रनों पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद, अश्विन ने अपनी शैली का उपयोग करते हुए कैरी को 36 रनों पर बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को 162 रनों पर छठा झटका दिया।

लगातार विकेट गिरने के कारण ऑस्ट्रेलिया पारी को संभलने में नाकाम रहा, क्योंकि हैंड्सकॉम्ब (31), पैट कमिंस (6), टार्ड मर्फी (0) और स्कॉट बोलैंड (1) भी बिना कमाल दिखाए चलते बने, जिससे ऑस्ट्रेलिया 63.5 ओवर में 177 रनों पर सिमट गया। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा (5/47) और आर अश्विन (3/42) के अलावा मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट लिया। इस प्रकार भारत ने 24 ओवर में एक विकेट खोकर 77 रन बनाए। भारतीय टीम कंगारूओं से अभी भी 100 रन पीछे है। दूसरे दिन भारत के कप्तान रोहित शर्मा की लंबी पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया पर भारी बढ़त बनाने की कोशिश रहेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version