यूपी के कई जिलों में मिली धमकियों के बाद राजधानी में बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

88

लखनऊः गणतंत्र दिवस से ठीक चार दिन पूर्व उत्तर प्रदेश के कई जिलों को साजिशकर्ताओं ने बम से सिनेमाघरों व शॉपिंग मॉल को उड़ाने की धमकी दी है। धमकी के बाद प्रयागराज, कानपुर और मथुरा समेत कई जनपदों में पुलिस, सुरक्षा जांच एजेंसियां सतर्क हो गयी है। राजधानी लखनऊ समेत सभी जिलों में पुलिस ने जगह-जगह सघन जांच करते हुए सुरक्षा बढ़ा दी है। साथ ही सर्विलांस सेल सोशल मीडिया पर अपनी पैनी नजर रखे हुए है।

सोशल मीडिया के ट्वीटर अकाउंट से प्रयागराज पुलिस को सूचना मिली कि स्टारवुड सिनेमा और विनायक सिटी सेंटर को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है। सूचना के बाद कई थानों की फोर्स, बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा। सिनेमाघर को खाली कराकर चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी तरह कानपुर के जेड स्कवॉयर, किदवईनगर में साउथ एक्स मॉल, गुरुदेव सिनेमाघर समेत चार सिनेमाघरों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके साथ ही राधा-कृष्ण की नगरी मथुरा जनपद में भी रुपम सिनेमा और शॉपिंग मॉल को साजिशकर्ताओं ने बम से उड़ाने की धमकी दी है।

यह भी पढ़ें-पीएम मोदी ने कहा- ऑस्ट्रेलिया पर भारत की जीत युवाओं के…

गणतंत्र दिवस से पूर्व किसी बड़ी साजिश को देखते हुए प्रदेश की पुलिस व खुफिया जांच एजेंसियां सोशल मीडिया के जरिए मिली धमकी को लेकर सतर्क हो गई हैं और तुरंत डॉग स्क्वॉयड, बम निरोधक दस्ता समेत एलआईयू की टीमें जांच में जुट गई है। प्रदेश में कई जिलों से आई बम से उड़ाने की धमकी को लेकर राजधानी लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। सीसीटीवी व खुफिया अलर्ट मोड में आ गई हैं और संदिग्धों की तलाश व जानकारी जुटाने में लग गई हैं। इसके साथ ही जिन जिलों में धमकियां आई हैं वहां भी पूरी सतर्कता बरती जा रही है। शहर के प्रतिष्ठित जगहों, सिनेमाघरों, होटलों व सार्वजनिक स्थानों पर सघन चेकिंग की जा रही है। वहीं पुलिस मुख्यालय ने भी इस मामले में जिलों के कप्तानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।