प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

यात्रियों की बढ़ी दिक्कतें, गंगा सतलज एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें हुईं रद्द

TRAIN

लखनऊः रेलवे प्रशासन ने लखनऊ के आलमनगर-ट्रांसपोर्ट नगर और आलमबाग बाईपास लाइन पर होने वाले प्री-इंटरलाॅकिंग एवं नाॅन-इंटरलाॅकिंग के चलते गंगा सतलज एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों में रद्द कर दिया है। इससे ठंड के मौसम में यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, आलमनगर-ट्रांसपोर्ट नगर और आलमबाग बाईपास लाइन पर होने वाले प्री-इंटरलाॅकिंग एवं नाॅन-इंटरलाॅकिंग के चलते लखनऊ होकर चलने वाली कई ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों में रद्द कर दिया गया है। लखनऊ होकर चलने वाली 13307 धनबाद-फिरोजपुर कैंट गंगा सतलज एक्सप्रेस 15 से 22 जनवरी तक, 13308 फिरोजपुर कैंट-धनबाद गंगा सतलज एक्सप्रेस 17 से 24 जनवरी तक रद्द रहेंगी।

यह भी पढ़ें-मायावती ने अपने जन्मदिन पर जारी की 53 प्रत्याशियों की सूची, सरकार बनाने का किया दावा

इसी तरह से लखनऊ होकर चलने वाली 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस 19 से 22 जनवरी तक, 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस 21 से 24 जनवरी तक, 13005 हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल 15 से 22 जनवरी तक और 13006 अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल 17 से 24 जनवरी तक रद्द रहेंगी। इससे यात्रियों को समस्याएं हो सकती हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)