Wednesday, October 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशयात्रियों की बढ़ी दिक्कतें, गंगा सतलज एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें हुईं रद्द

यात्रियों की बढ़ी दिक्कतें, गंगा सतलज एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें हुईं रद्द

लखनऊः रेलवे प्रशासन ने लखनऊ के आलमनगर-ट्रांसपोर्ट नगर और आलमबाग बाईपास लाइन पर होने वाले प्री-इंटरलाॅकिंग एवं नाॅन-इंटरलाॅकिंग के चलते गंगा सतलज एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों में रद्द कर दिया है। इससे ठंड के मौसम में यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, आलमनगर-ट्रांसपोर्ट नगर और आलमबाग बाईपास लाइन पर होने वाले प्री-इंटरलाॅकिंग एवं नाॅन-इंटरलाॅकिंग के चलते लखनऊ होकर चलने वाली कई ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों में रद्द कर दिया गया है। लखनऊ होकर चलने वाली 13307 धनबाद-फिरोजपुर कैंट गंगा सतलज एक्सप्रेस 15 से 22 जनवरी तक, 13308 फिरोजपुर कैंट-धनबाद गंगा सतलज एक्सप्रेस 17 से 24 जनवरी तक रद्द रहेंगी।

यह भी पढ़ें-मायावती ने अपने जन्मदिन पर जारी की 53 प्रत्याशियों की सूची, सरकार बनाने का किया दावा

इसी तरह से लखनऊ होकर चलने वाली 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस 19 से 22 जनवरी तक, 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस 21 से 24 जनवरी तक, 13005 हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल 15 से 22 जनवरी तक और 13006 अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल 17 से 24 जनवरी तक रद्द रहेंगी। इससे यात्रियों को समस्याएं हो सकती हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें