Home टॉप न्यूज़ BBC के कार्यालयों में आईटी का सर्वे जारी, 10 कर्मचारी 3 दिन...

BBC के कार्यालयों में आईटी का सर्वे जारी, 10 कर्मचारी 3 दिन से दफ्तर में ही ‘नजरबंद’

bbc

नई दिल्लीः BBC के दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तरों में आयकर विभाग (आईटी) का ‘सर्वे’ लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। सूत्रों की माने तो इनकम टैक्स के अधिकारियों ने टैक्सेशन और कंपनी के स्ट्रक्चर जैसे फाइनेंशियल पहलुओं से जुड़े आंकड़े जुटाए हैं। वहीं, अफसरों ने कुछ चुनिंदा कर्मचारियों का फाइनेंशियल डेटा एकत्र किया है और समाचार संगठन के इलेक्ट्रॉनिक एवं कागजी आंकड़ों की कॉपियां बनाई हैं। इतना ही नहीं BBC के दिल्ली कार्यालय में 10 सीनियर कर्मचारियों को तीन दिन से ‘नजरबंद’ रखा गया है। इन कार्मचारियों को बाहर आने-जाने की इजाजत नहीं है। हालांकि अभी तक ये सुनिश्चित नहीं हुआ है कि सर्वे कब तक चलेगा।

अफसरों ने बताया कि इनकम टैक्स विभाग ने टैक्स की जांच के तहत BBC के दिल्ली और मुंबई स्थित ऑफिसों में मंगलवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे सर्वे ऑपरेशन शुरू किया था और इसे चालू हुए 48 घंटे से अधिक हो चुके हैं। यह प्रक्रिया कुछ और समय जारी रहेगी। हालांकि ऑपरेशन कब पूरा होगा, यह मौके पर मौजूद टीमों पर निर्भर करता है।

ये भी पढ़ें..Tripura Election 2023: दोपहर 1 बजे तक 51.35 फीसदी हुआ मतदान

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहले कहा था कि आयकर विभाग समय-समय पर इस तरह के सर्वेक्षण करता है जहां अनियमितताएं पाई जाती हैं। उन्होंने कहा कि एक बार सर्वेक्षण पूरा हो जाने के बाद, सभी विवरण प्रदान किए जाएंगे। ब्रॉडकास्टर के कई कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा गया है और जो कार्यालय में हैं, उन्हें अधिकारियों के साथ सहयोग करने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि आयकर विभाग का यह सर्वेक्षण बीबीसी द्वारा इंडिया: द मोदी क्वेश्चन नामक दो-भाग की डॉक्यूमेंट्री जारी करने के कुछ ही हफ्तों बाद शुरू हुआ, जो गुजरात में गोधरा दंगों के बाद हुए दंगों पर केंद्रित है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2002 में गुजरात के सीएम थे।

उधर इस सर्वे को लेकर भाजपा और विपक्षी दलों के बीच तीखी सियासी बहस शुरू हो गई। यह कार्रवाई जिस समय की गई है, उस पर विपक्ष ने उसे लेकर सवाल उठाए हैं, जबकि बीजेपी ने बीबीसी पर भारत के खिलाफ जहरीली रिपोर्टिंग करने का आरोप लगाया है। इस कार्रवाई पर इनकम टैक्स विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। इस बीच बीबीसी ने कहा कि वह आयकर अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version