Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डपटना में इनकम टैक्स का छापा, उर्मिला इंटरनेशनल के ठिकानों से मिले...

पटना में इनकम टैक्स का छापा, उर्मिला इंटरनेशनल के ठिकानों से मिले 35 लाख कैश

Income Tax Raid in Patna: करोड़ों की टैक्स चोरी के मामले में आयकर विभाग की टीम ने शुक्रवार को दूसरे दिन भी आउटसोर्सिंग कंपनी उर्मिला इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। ये छापेमारी पटना में दस और दिल्ली में दो ठिकानों पर हुई।

ये छापेमारी उर्मिला इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अविनाश कुमार के पटना के खाजपुरा कॉलोनी और पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया स्थित आवास पर की गई है, जहां से टीम को 35 लाख रुपये से ज्यादा कैश बरामद हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है। इसके साथ ही शुक्रवार को टीम इस कंपनी के दो अन्य निदेशकों के घर और उनसे जुड़े ठिकानों की भी जांच कर रही है।

बड़ी संख्या में मिले दस्तावेज

बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में दस्तावेज मिले हैं। इसमें सरकारी कर्मचारियों की अस्थायी बहाली से संबंधित दस्तावेज भी शामिल हैं। अविनाश कुमार के अलावा कंपनी के दो अन्य निदेशक ज्योति कुमारी और सुधीर कुमार सिंह हैं। आठ साल पुरानी इस कंपनी और इसके निदेशकों से जुड़ी कई अन्य कंपनियां भी हैं। आयकर विभाग की टीम ने तमाम जगहों पर दफ्तरों पर भी छापेमारी की है।

यह भी पढ़ें-Gyanvapi case: जुमे की नमाज को लेकर हाई अलर्ट, उमड़ी भारी भीड़

दो दिन से कर रही छापेमारी

गौरतलब है कि आयकर विभाग की कई टीमें दो दिन पहले से छापेमारी कर रही हैं। कंपनी के पटना के पाटलिपुत्र औद्योगिक क्षेत्र के पास स्थित कार्यालय और कंपनी के प्रबंध निदेशक अविनाश कुमार के खाजपुरा मोहल्ले स्थित आवास पर छापेमारी की गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें