Raigarh: महाजेनको के ट्रासंपोर्ट पर आयकर के छापे से हड़कंप

रायगढ़: कोलवासरी महाराष्ट्र पाॅवर जेनरेशन कंपनी से कंसर्टिंग ट्रांसपोर्टर के यहां आयकर का छापा (IT raid) पड़ने से लोगों में हड़कंप मच गया है। गुरुवार सुबह से ही उड़ीसा की आयकर टीम के एक दर्जन से ज्यादा अधिकारी ढीमरापुर स्थित आशीर्वाद पुरम में खाते खंगाल रही है। जय अम्बे ट्रांसपोर्ट नाम की यह कंपनी रायपुर के कांग्रेस नेता रिटू सिंह की बतायी जा रही है, जिसके सैकड़ों ट्रेलर महाराष्ट्र सरकार के कोयले की ट्रासपोर्टिंग करती है। छापे के संबंध में स्थानीय अधिकारी को भी विश्वास में नहीं लिया गया है।

ये भी पढ़ें..उदयपुर हत्याकांड का वीडियो देख घबराईं कंगना रनौत, बोलीं- मुझमें हिम्मत…

इस गोपनीयता को देखते हुये कहा जा रहा है कि 100 करोड़ से भी ज्यादा की हेराफेरी में ट्रासंपोर्ट शामिल है। आयकर विभाग को नागपुर स्थित महाजेनको के आफिस से बडे़ पैमाने पर इंकमटेक्स की चोरी का लिंक मिला था, जिसके बाद से यह ट्रांसपोर्ट आयकर विभाग (IT raid) के टारगेट में था। इसके साथ छत्तीसगढ़ में कई ठिकानों पर विभाग ने दबिश दी है।

विश्वसनीय सू्त्रों की माने तो रायगढ़, रायपुर, कोरबा एवं बिलासपुर में भी खातों की जांच की जा रही है, जिसमें करोड़ों की टेक्स चोरी के भंडाफोड़ होने की आशंका है। खबर के अनुसार यह जांच अभी दो दिनों तक चलने की संभावना है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)