Home प्रदेश बिहार के 68 विधायक सहित 250 से अधिक उम्मीदवारों को आयकर का...

बिहार के 68 विधायक सहित 250 से अधिक उम्मीदवारों को आयकर का नोटिस

पटनाः आयकर विभाग ने बिहार के 68 विधायकों समेत 250 से ज्यादा उम्मीदवारों को नोटिस भेजी है। आयकर विभाग को इन लोगों द्वारा चुनाव के दौरान संपत्ति की गलत जानकारी देने की बात पता चली है। चुनाव आयोग ने शुरुआती जांच में इस मामले में गड़बड़ी पाई थी। अब आगे की कार्रवाई करते हुए आयोग ने आयकर विभाग से मदद मांगी है। जिन लोगों को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नोटिस मिली है, उन्हें नवंबर के आखिर तक जवाब देना है।

संपत्ति का ब्योरा गलत देने के मामले में गड़बड़ी की मात्रा, तरीके और इसकी गंभीरता के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी। शुरुआती जांच में कई तरह की गड़बड़ियां सामने आई हैं। ज्यादातर मामले संपत्ति का गलत ब्योरा देने से संबंधित बताए जाते हैं यानी इन लोगों ने चुनाव आयोग से अपनी संपत्ति छुपाई।

कई उम्मीदवारों ने हलफनामे में कई चल-अचल संपत्ति की चर्चा नहीं की है, जबकि कुछ ने इनकम टैक्स रिटर्न में जिन संपत्तियों को बताया, उसे अपने हलफनामे में दर्ज नहीं किया। ऐसा करने वालों से आयकर विभाग पूछताछ कर सकता है। उनसे इसकी वजह पूछी जाएगी। यह भी कहा जा रहा है कि जांच की लाइनें बहुत आगे भी बढ़ जाएं। वाजिब या संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर कानूनी कार्रवाई तय भी होगी। कुछ मामले पैन कार्ड की जानकारी नहीं देने को लेकर भी सामने आये हैं।

यह भी पढ़ेंः-VIDEO: दिलबर गर्ल Nora Fatehi का नया गाना Kusu Kusu रिलीज,…

इस मामले में पहले चुनाव आयोग और अब आयकर विभाग ने अपने स्तर से जांच में कई तरीके अपनाए। हलफनामा में दी गई संपत्ति के ब्योरे को संबंधित उम्मीदवार के ऐसे पिछले दस्तावेज या रिटर्न से मिलान किया गया। पैन कार्ड नहीं देने वालों से इसका कारण पूछा गया है। इस महीने के आखिर तक नोटिस का जवाब देना है। नोटिस का जवाब और इस बारे में आयकर विभाग की कार्रवाई से जुड़ी सिफारिश के आधार चुनाव आयोग अंतिम कार्रवाई के लिए अधिकृत है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version